IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भावुक हुए रोहित और विराट, राष्ट्रगान के दौरान नहीं रोक सके अपने आंसू, वायरल वीडियो

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच आज नागपुर में खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैंट कमिंस द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया गया।

भारत की तरफ से भी ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। सूर्य कुमार यादव और केएस भरत ने भी भारत की तरफ से इस मैच में अपना पदार्पण किया है।

सूर्यकुमार यादव हो उठे भावुक

मिस्टर 360 डिग्री ‌के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा भी पहली बार कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। इस मैच के शुरू होने से पहले हो रहे राष्ट्रीय गान के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों ही भावुक नजर आए। सूर्यकुमार यादव की आंखों को देखने से ही पता चल रहा था, कि आज का दिन उनके लिए कितना मायने रखता है।

भारत के राष्ट्रीय गान के दौरान सुपर स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी अपने आंसुओं को नहीं रोक सके और उनकी आंखें भी छलछला उठी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

देखिए वीडियो

रवींद्र जडेजा ने दिखाया कमाल

पिछले 5 महीनों से चोट का शिकार चल रहे रवींद्र जडेजा क्रिकेट से काफ़ी दूर चल रहे थे। पिछले साल एशिया कप के दौरान रविंद्र जडेजा घुटने की चोट का शिकार हो गए थे, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। अब रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चोट के बाद अपनी बेहतरीन वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्होंने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लेकर इस मैच को आगे बढ़ाया।

ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा 22 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 47 रन देकर 5 विकेट लेने में कामयाब रहे। जडेजा के अतिरिक्त रविचंद्रन अश्विन को 3 विकेट और मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिल सका।

ऐसी रही प्लेइंग इलेवन

भारत : भारतीय टीम मे सम्मिलित खिलाड़ियों में  रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के नाम शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया ‌: ऑस्ट्रेलियाई टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में  डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड के नाम शामिल है।

Read Also:-T20 World Cup: भारत ने की वर्ल्ड कप में शानदार वापसी, बांग्लादेश को 52 रनों से कुचल अब पाकिस्तान से मुकाबले की तैयारी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *