IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में नाथन लियोन ने 5 विकेट ले बनाया एतिहासिक रिकॉर्ड, अश्विन ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर अनिल कुंबले और कपिल देव के खास क्लब में बनाई जगह

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल 18 फरवरी दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जहां पहली पारी में भारतीय टीम 262 रनों पर ही सिमट कर रह गई, वही आस्ट्रेलिया द्वारा 263 रन बनाए जिसके चलते भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 1 रन से पीछे रह गई। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते 5 विकेट लेने में कामयाब रहे और अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के दौरान इतिहास रच बैठे।

भारत के खिलाफ टेस्ट में नाथन लियोन 100 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन चुके हैं। नाथन लियोन के इस मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाफ सिर्फ 95 विकेट थे। अपनी पहली पारी में उन्होंने केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और केएस भरत को आउट कर दिया। भारत के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे ऊपर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का नाम शामिल है। उनके बाद श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और फिर नाथन लियोन सम्मिलित है। एंडरसन द्वारा 35 टेस्ट में 139 और मुरलीधरन द्वारा 22 टेस्ट में 105 विकेट लिए गए।

कुंबले के रिकॉर्ड पर टिकी लियोन – आश्विन की नजरें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्टे मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में नाथन लियोन दूसरे स्थान पर काबिज हैं। रविचंद्रन अश्विन के बराबर नाथन लियोन भी 100 विकेट पूर्ण कर चुके हैं। जहां आश्विन 20 वही लियोन 24 टेस्ट खेलने में कामयाब रहे। इस मामले में शीर्ष पर अनिल कुंबले का नाम शामिल है, जो 20 टेस्ट मैचों में 111 विकेट लेने में कामयाब रहे। मौजूदा सीरीज के दौरान दोनों ही गेंदबाजों के पास कुल 5 पारियों में अभी गेंदबाजी करने का मौका मौजूद है, जिसके चलते यह दोनों गेंदबाज अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

अश्विन ने प्रथम श्रेणी में हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि

रविचंद्रन अश्विन अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते नजर आए।वह 71 गेंदों पर 37 रनों की बेहतरीन पारी खेले। इसके साथ-साथ उनके द्वारा चार चौके भी जडे गए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आश्विन अपने 5000 रन भी पूर्ण कर चुके हैं। 146 प्रथम श्रेणी के मैचों में आश्विन के 5015 रन हो गए हैं। इसके अतिरिक्त उनके नाम 702 विकेट भी दर्ज हैं। प्रथम श्रेणी में 5000 से अधिक रन लेने के साथ-साथ आश्विन 700 से अधिक विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय भी बन चुके हैं।

प्रथम श्रेणी में क्रिकेट 5000+ रन बनाने वाले, 700+ विकेट लेने वाले भारतीय

खिलाड़ी रन विकेट
विनू मांकड़ 11591 782
श्रीनिवास वेंकटराघवन 6617 1390
कपिल देव 11356 835
अनिल कुंबले 5572 1136
रविचंद्रन अश्विन 5002 702

 

Read Also:-IND vs AUS : दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम का प्रदर्शन लड़खड़ाया, लोग अचानक करने लगे ऋषभ पंत की याद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *