IND vs AUS : जडेजा की ताबड़तोड़ गेंदबाजी देख आश्चर्यचकित हो उठे लाबुशेन, धोनी स्टाइल में भरत ने बिखेरी गिल्लियां
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है, जिसका पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा लंच के बाद दो गेंदो पर लगातार दो विकेट लेते नजर आए। वही 35 वें ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर मार्नस लाबुशेन और मैट रेनशॉ जैसे दोनों खिलाड़ियों को बेहतरीन तरीके से आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया गया।
मार्नस लाबुशेन को भेजा पवेलियन
ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा द्वारा मार्नस लाबुशेन को मिडिल स्टंप पर गेंद डाली गई। लेकिन वह पलट कर टर्न हो गई, जिसके चलते गेंद बाहर की तरफ आ गई। यही बल्लेबाज चकमा खा गए, जिसके चलते केएस भरत ने गिल्लियां बिखेर दी। हालाकि मार्नस लाबुशेन जब यह गेम खेलने के बाद बाहर निकले, तो वह वापस क्रीज पर जाते लेकिन तब तक विकेटकीपर अपना खेल खेल चुका था।
अर्धशतक लगाने से चूके खिलाड़ी
@imjadeja showing his magic!#INDvsAUS #jadeja pic.twitter.com/2YaZ42r3Ne
— Mayank Kasyap (@kasyap_mayank) February 9, 2023
कंगारू टीम के खिलाड़ी आउट होने से पहले काफी निराश नजर आए, अपना विकेट गंवाने का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बहुत अधिक पछतावा हो रहा था। आउट होने के बाद यह खिलाड़ी निराश होकर पवेलियन लौट गए यह खिलाड़ी इसके साथ टीम के लिए एक मजबूत पार्टनरशिप निभा रहे थे, लेकिन जडेजा जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी के सामने उनकी बल्लेबाजी नहीं टिक सकी। यह खिलाड़ी 123 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाने में कामयाब रहा इसके साथ-साथ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 8 चौके भी जड़ने में कामयाब रहा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मुकाबला
अगर बात टेस्ट की करें, तो नागपुर टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है। 39 ओवर का खेल होने तक टीम 4 विकेट खोकर 85 रन बनाने में कामयाब रही।