IND vs AUS : दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम का प्रदर्शन लड़खड़ाया, लोग अचानक करने लगे ऋषभ पंत की याद
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिस प्रकार से भारत-ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 263 रनों पर समेटने में कामयाब रहा, वैसे ही भारतीय टीम की बल्लेबाजी यहां की पिच पर भी डगमगा गई। 139 रन बनाने पर ही भारतीय टीम के 7 खिलाड़ी आउट हो गए थे, लेकिन इतना होने के बाद भी आश्विन और अक्षर पटेल अपने प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया की लाज बचाते नजर आए। 8 विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों द्वारा 114 रन बनाए गए, लेकिन फिर भी भारत को लीड नहीं मिल सकी और ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम को 262 रनों पर आउट कर 1 रन से लीड लेने में कामयाब रही। भारतीय टीम के एक से बढ़कर एक बेहतरीन बल्लेबाजों का फ्लॉप शो सामने आया, वहीं आस्ट्रेलिया के नाथन लियोन 5 विकेट लेने में कामयाब रहे, जिसके चलते सबको ऋषभ पंत की बहुत अधिक याद सताने लगी।
नाथन लियोन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में कामयाब रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की मजबूत स्थिति देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने ऋषभ पंत को याद किया। ऋषभ पंत पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते नजर आए थे। इन्हीं कारणों के चलते जैसे-जैसे लियोन दमदार प्रदर्शन करते हुए विकेट ले रहे थे, वैसे वैसे लोग ऋषभ पंत को याद करते रहे। ऋषभ पंत द्वारा ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहली बार 2018 – 19 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सामना किया गया था, और वह उनकी 347 गेंदों पर 229 रन बनाने में कामयाब रहे थे, जिसमें 19 चौके और 7 छक्के भी मौजूद थे। इसके बाद लायन के खिलाफ ऋषभ पंत 2020-21 में फिर 64.6 के स्ट्राइक रेट और 95 की औसत से रन बनाने में कामयाब रहे। इससे पता चलता है ऋषभ पंत का रिकॉर्ड आस्ट्रेलियाई गेंदबाज के खिलाफ कितना अधिक शानदार रहा।
One step forward
One step stronger
One step better pic.twitter.com/uMiIfd7ap5— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 10, 2023
सोशल मीडिया पर छा गई मीम्स की बाढ़
इन्हीं कारणों के चलते ऋषभ पंत को लोगों के द्वारा बहुत अधिक मिस किया गया। सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत को याद करते हुए लोगों के द्वारा एक से बढ़कर एक मीम्स शेयर किए गए आइए जानते हैं मींम्स के बारे में।
India missing Rishabh Pant in this type of situation. pic.twitter.com/A4U1KydUjj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 18, 2023
आज ज़रा फ़ुर्सत पाई थी आज तुम्हें फिर याद किया #INDvAUS #BGT2023 pic.twitter.com/WTKfbBJr7u
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 18, 2023
When i see lyon taking wicket . I miss Rishabh pant !!pic.twitter.com/3ONDAT0mhd
— SUPRVIRAT (@ishantraj51) February 18, 2023
बहुत-बहुत बच गए ऋषभ पंत
पिछले साल के अंत में ऋषभ पंत एक भयानक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, लेकिन यह भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हादसे के दौरान बहुत अधिक चोटिल हो गया था। उसके बाद मुंबई में उनके घुटनों का ऑपरेशन भी हुआ। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर भी सामने आई। जिसमें ऋषभ पंत बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे थे। अभी यह पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो सका है, कि ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कब तक वापसी कर सकेंगे, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस और भारतीय टीम को ऋषभ पंत का बेसब्री से इंतजार है। इसी साल वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी है, उम्मीद जताई जा रही है, कि जल्द से जल्द फिट होकर पंत मैदान पर अपनी वापसी कर सकेंगे।
Read Also:-खेल : इस भारतीय खिलाड़ी पर भड़के संजय मांजरेकर, ”मैच में शतक और फिर फ्लॉप”, कहा- बाहर कर दो