IND vs AUS : आखिरी दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए हुआ भारतीय टीम का एलान, लंबे समय बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। जहां टेस्ट टीम में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है, वहीं एकदिवसीय सीरीज में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है। भारत के लिए नवंबर 2013 में जयदेव उनादकट वेस्टइंडीज के लिए खेलते नजर आए थे, वही जुलाई 2022 में रविंद्र जडेजा ने पिछला एकदिवसीय मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होगी।
तीसरे – चौथे टेस्ट के लिए चयनित भारतीय टीम
तीसरे और चौथे टेस्ट मैचों के लिए चयनित भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट के नाम शामिल है।
वनडे सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम
वनडे सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट के नाम शामिल है।
टेस्ट टीम में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है, बस एक बड़ा बदलाव यह सामने आया है कि केएल राहुल के नाम के आगे से उपकप्तान हटा दिया गया है। अब दोनों टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा ही टीम को लीड करते नजर आएंगे और केएल राहुल पर तरजीह देते हुए हार्दिक पांड्या ही उप कप्तानी की बागडोर संभालेंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए भारत को शेष दो टेस्ट मैचों में से एक टेस्ट मैच जीतना बेहद आवश्यक है। इसका फाइनल मुकाबला जून में ओवल में खेला जाएगा।
भारत – ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे और चौथे टेस्ट का शेड्यूल
तीसरा टेस्ट मैच 1 से 5 मार्च को इंदौर में सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा।
चौथा टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च अहमदाबाद में सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला एकदिवसीय मैच 17 मार्च को मुंबई में दोपहर 2:00 बजे खेला जाएगा।
दूसरा एकदिवसीय मैच 19 मार्च विशाखापट्टनम में दोपहर 2:00 बजे खेला जाएगा।
तीसरा एकदिवसीय मैच 22 मार्च चेन्नई में दोपहर 2:00 बजे खेला जाएगा।