IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया पर भारी अंतर से जीतने के बाद भी नहीं खुश है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, जानिए उदासी का कारण
IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में भारत एक पारी और 132 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहा। जिसके बाद टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 से बढ़त हासिल कर सकी। जहां ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में मात्र 177 रनों पर ही सिमट कर रह गई, वही जवाब में भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 400 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
पहली ही पारी में आस्ट्रेलिया भारत से 223 रनों से पीछे थी, वहीं दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की स्थिति कुछ खास नजर नहीं आई और भारत के सामने उसकी हालत खस्ता रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 91 रन पर ऑल आउट हो गई, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस बीच लगातार पिच को लेकर बयान बाजी जारी थी, जिस पर भारतीय कप्तान द्वारा अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया गया।
रोहित शर्मा ने कही यह बात
अब जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का यह पहला मुकाबला खत्म हो गया है, तो रोहित शर्मा ने पिच पर अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए बताया कि,
“यह बेहद दुख की बात है कि पिच को लेकर अधिक बात की जा रही है, ना कि खिलाड़ियों के कौशल और क्षमता के बारे में”
वही हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भी भारतीय पिच और स्थिति के बचाव को लेकर बताया कि,
“जब हम आस्ट्रेलिया जाते हैं, तो वह लोग हमारे लिए पिच पर घास छोड़ देते हैं। वैसे भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फ्लाइट में बैठने से पहले ही पिच को लेकर डरे हुए थे”।
जब दूसरे दिन के खेल के बाद अक्षर पटेल की बल्लेबाजी को लेकर इरफान पठान द्वारा सवाल किया गया, तो अक्षर पटेल का जवाब भी कुछ इसी प्रकार का था।
अश्विन ने झटके 5 विकेट
जहां पहली पारी में रवींद्र जडेजा वहीं दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन द्वारा पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाईं गई। रविचंद्रन अश्विन दूसरी पारी में 12 ओवर में 37 रन देकर पांच विकेट लेने में कामयाब रहे, उनके अतिरिक्त रवींद्र जडेजा को 2 विकेट तो वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी दो विकेट मिल सके।
एक विकेट अक्षर पटेल को भी मिला। वही ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए गए। इसके साथ-साथ अर्धशतक भी जड़ा गया, वहीं दूसरी पारी में जडेजा 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।
Read Also:-23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने Irfan Pathan का जीता दिल, कर बैठे सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से तुलना