IND vs AUS: चौथे टेस्ट में भारत को हर हाल में जितना ही होगा , हारने पर हाथ से निकल सकता है WTC फाइनल का टिकट

IND vs AUS:  भारतीय टीम के लिए अब आखिरी मैच करो या मरो की चुनौती है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाना है। इस टेस्ट को जीतने पर टीम इंडिया सीरीज जीतेगी और डब्ल्यूटीसी के फाइनल में भी जगह बनाएगी. लेकिन अगर भारतीय टीम ये मैच हार जाती है तो एक तरफ सीरीज टाई हो जाएगी तो वहीं दूसरी तरफ WTC के फाइनल का टिकट भी उनके हाथ से जा सकता है.

IND vs AUS: चौथे टेस्ट में भारत के सामने 'करो या मरो' की चुनौती, हारने पर हाथ से निकल सकता है WTC फाइनल का टिकट

अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैचों के पिछले रिकॉर्ड को देखें तो यहां मैच ड्रा कराना मुश्किल है, इसलिए यहां नतीजा आना तय है. अगर भारतीय टीम यहां हारती है तो उसे डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।

श्रीलंका के पास डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का भी मौका है

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में इंदौर टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बना ली है। यहां टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरे फाइनलिस्ट के लिए रेस जारी है। अगर भारतीय टीम अहमदाबाद में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच जीत जाती है इसलिए वे सीधे डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचेंगे, लेकिन अगर यह मैच ड्रॉ रहता है या भारतीय टीम हार जाती है तो ऐसे में श्रीलंका के पास भी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने का मौका होगा. ऐसे में श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतनी होगी.

अहमदाबाद में हारे तो दुआ करनी होगी

अगर श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने में सफल नहीं होती है तो भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट हारकर भी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच जाएगी. यानी अगर भारतीय टीम अहमदाबाद में होने वाला टेस्ट हार जाती है तो उसे दुआ करनी होगी कि श्रीलंका भी न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप न कर सके.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में यह खिलाड़ी रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम की कमान संभालेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *