IND vs AUS : कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या खो बैठे अपना आपा, लाइव मैच के दौरान भिड़े अंपायर से

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला (आज) 17 मार्च शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। किन्ही पारिवारिक कारणों के चलते भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहला वनडे मुकाबला खेलने में असमर्थ रहेंगे। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट पर हार्दिक पांड्या कप्तानी की बागडोर संभाल रहे हैं। पहले वनडे के दौरान कई ऐसे मौके दिखाई दिए, जब हार्दिक पांड्या अपने ऊपर कंट्रोल नहीं रख सके

IND vs AUS : कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या खो बैठे अपना आपा, लाइव मैच के दौरान भिड़े अंपायर से

हार्दिक का नहीं रहा खुद पर नियंत्रण

ऑस्ट्रेलिया की पारी में कुछ ऐसा घटित हुआ, जब भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या अपने ऊपर नियंत्रण नहीं रख सके, और उन्हें बहुत तेज गुस्सा आ गया। हुआ कुछ ऐसा कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के समय जब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे, उसी समय मिचेल मार्श उन्हें ओवर के बीच में बार-बार रोक रहे थे। देखा जाए तो इसमें मार्श की भी किसी प्रकार की कोई गलती नहीं थी, क्योंकि वह साइट स्क्रीन के सामने खड़े थे, जिसमें बार-बार कोई हरकत हो रही थी। जिसके चलते मार्श अपनी एकाग्रता को नियंत्रित नहीं कर सके, जिसे लेकर हार्दिक पांड्या काफी नाराज हो गए।

अंपायर पर उतारा गुस्सा

हार्दिक पांड्या को यह सब पसंद नहीं आया, और वह अचानक अंपायर के पास पहुंचे और अंपायर पर अपनी नाराजगी उतारना शुरू कर दिया। ऐसा प्रतीत हो रहा था, कि हार्दिक बार-बार मैच रोके जाने से काफी नाराज हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले की बात की जाए, तो इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी है। भारतीय टीम 188 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को समेटने में कामयाब रही। वही मोहम्मद शमी ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन के लिए तरसा दिया, और ऑस्ट्रेलिया के लगातार तीन विकेट झटके। जहां मोहम्मद सिराज तीन विकेट, वहीं रविंद्र जडेजा दो विकेट इसके साथ हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को मात्र एक-एक विकेट ही मिल सका।

Read Also:-IND vs AUS 1st ODI : शमी और सिराज की गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सके कंगारू, मात्र 188 रनों पर ही सिमट कर रह गई आस्ट्रेलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *