IND vs AUS : भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जडेजा -आश्विन ने करी रिकॉर्ड्स की बरसात, बने 30 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

IND vs AUS : जहां भारत बॉर्डर गावस्कर 2023 के पहले मुकाबले में पारी से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा वहीं दिल्ली के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान छह विकेट से जीत अपने नाम कर सका। इसी के साथ भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा है इस महा मुकाबले की घड़ी में खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 36 रिकॉर्ड बनाए हैं जहां रविंद्र जडेजा तो रिकॉर्ड्स की धुआंदार बरसात करते नजर आए।

आइए जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे मैच के दौरान कौन से शानदार रिकॉर्ड बने।

1) आज के इस महा मुकाबले के दौरान रविंद्र जडेजा अपना 12 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे।

2) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में रविंद्र पांचवी बार विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे।

3) आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली अपने 25 हजार रन पूरे करने में कामयाब साबित हुए।

4) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय टीम द्वारा 100वां मैच हराया गया।

5) टेस्ट क्रिकेट में रविंद्र जडेजा दूसरी बात 10 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

6) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन ‌ बनाने वाले खिलाड़ियों में सम्मिलित है।

सचिन – 34357, संगकारा – 28016, पोंटिंग – 27483, जयवर्धने – 25957, कैलिस – 25534,   विराट कोहली – 25002*

7) टेस्ट करियर में रोहित शर्मा पहली बार रन आउट हुए है।

8) 21वीं सदी में पदार्पण करने वाले विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय में 25 हजार रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने।

9) भारत अपनी सरजमीं पर पिछले 44 टेस्ट मैचों में से सिर्फ दो मैच ही हारा।

10) बिना हार के एक ही स्थान पर भारत के लिए सबसे अधिक लगातार टेस्ट ना

13 मुंबई ब्रेबॉर्न (1948-65)
13* मोहाली (1997-2022)
13* दिल्ली (1993-2023)
11 कानपुर (1959-82)

11) भारत का 100वें टेस्ट में विजयी रन बनाना

जोहान बोथा सिडनी 2006 से रिकी पोंटिंग 4
टोड मर्फी दिल्ली 2023 से चेतेश्वर पुजारा 4

12) साल 2021 के टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा का औसत

पहली पारी: 19.90 (21 पारी)
दूसरी पारी: 48.73 (18 पारी)

13) टेस्ट में रविंद्र जडेजा के सबसे अधिक आंकड़े

7/42 बनाम ऑस्ट्रेलिया दिल्ली 2023
7/48 बनाम इंग्लैंड चेन्नई 2016
6/63 बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2017
6/138 बनाम एसए डरबन 2013

14) साल 2002 के बाद पहली बार किसी गेंदबाज‌ (रविंद्र जडेजा) द्वारा ऐसा कारनामा कर दिखाया गया, कि दूसरी बार पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया गया।

15) भारत 32वीं बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में हराने में कामयाब रहा, जो भारत के लिए किसी एक टीम के खिलाफ टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

16) तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम दूसरी बार नंबर वन टीम बन चुकी है।

17) आज अपने टेस्ट करियर का चेतेश्वर पुजारा 100वां मुकाबला खेलने में कामयाब रहे, जोकि ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।

18) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन अपने 24 विकेट पूरे करने के साथ ऐसा करने वाले  दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

19) आज टेस्ट फॉर्मेट में उस्मान ख्वाजा द्वारा अपना 20वां अर्धशतक पूरा किया गया।

20) आज टेस्ट क्रिकेट में पीटर हैंडकॉन्ब अपने 1000 रन पूरे कर चुके हैं।

21) पीटर हैंडकॉम्ब द्वारा टेस्ट क्रिकेट में अपना पांचवां अर्धशतक जड़ा गया है।

22) रवि आश्विन अपने 700 प्रथम श्रेणी विकेट पूरे करने में कामयाब रहे।

23) टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 25000 रन और 250 से अधिक विकेट लेने वाले जडेजा एशियाई खिलाड़ी हैं।

24) आज अपने टेस्ट करियर का अक्षर पटेल तीसरा अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे।

25) वही प्रथम श्रेणी में रविचंद्रन अश्विन 5000 रन और 700 विकेट पूरे करने में कामयाब रहे।

26) चेतेश्वर पुजारा ऐसे आठवे खिलाड़ी बन चुके हैं जो अपने टेस्ट मुकाबले में शून्य पर आउट हो गए हैं।

27) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 मुकाबले खेलने वाले विराट कोहली दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

28) विराट कोहली बीच विवाद डेब्यूटेड बाद के खिलाफ आउट हो चुके हैं।

29) टेस्ट क्रिकेट में नाथन लियोन अपना 22वां 5वा विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे।

30) भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में रविंद्र जडेजा को आठवीं बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया है। अब जडेजा विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को भी कहीं पीछे छोड़ चुके हैं और अनिल कुंबले के पीछे चल रहे हैं, जो 9 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने में कामयाब रहे थे।

Read Also:-21 सालों बाद दिल्ली टेस्ट में अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से Ravindra Jadeja ने बिखेरा जादू, पहुंचे शोएब अख्तर और कुंबले के क्लब में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *