IND vs AUS : तीसरे टेस्ट के दौरान लगेगा दोहरा शतक, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 4 टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं, जिसके तीसरे टेस्ट का आयोजन कल बुधवार 1 मार्च को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होना निश्चित हुआ है। भारतीय टीम पहले ही इस सीरीज के दो टेस्ट मैच जीतकर 2-0 से बढ़त हासिल कर चुकी है। अब इस सीरीज पर भी भारतीय टीम जीत हासिल करने के इरादे से ही मैदान पर उतरेगी, और ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी लगातार यही कोशिश होगी कि वह भी इस मुकाबले में जीत हासिल कर सके।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आयोजित दो टेस्ट में भारतीय टीम को मिली जीत
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अब तक दो टेस्ट मैचों का आयोजन किया गया है, और दोनों ही टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली। पहली बार 8 अक्टूबर 2016 को इंदौर के इस स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 366 गेंदों में 211 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ-साथ उन्होंने इस दौरान 20 चौके भी जड़े। वही अजिंक्य रहाणे भी 188 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे। वही उस समय मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले रोहित शर्मा मात्र 51 रन बना सके।
इसके साथ-साथ चेतेश्वर पुजारा द्वारा शतक जड़ा गया, और 50 रन गौतम गंभीर द्वारा भी बनाए गए। इस मैच के दौरान भारतीय टीम न्यूजीलैंड को 321 रनों के भारी अंतर से हराने में कामयाब रही। इसके बाद साल 2019 में स्टेडियम पर भारत बनाम बांग्लादेश मैच की मेजबानी की गई। उस समय कप्तानी की बागडोर तो विराट कोहली के हाथों में ही थी, वही रोहित शर्मा टेस्ट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे। इस मैच की पहली पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 330 गेंदों का सामना करते हुए 243 रनों की बेहतरीन पारी खेलें। मयंक के अतिरिक्त चेतेश्वर पुजारा,अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा द्वारा अर्धशतक जड़े गए। भारत यह मैच पारी और 130 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रहा।
विराट और मयंक अग्रवाल ने जड़ी डबल सेंचुरी
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में दोहरे शतक लगाए गए। जिसके चलते एक बार फिर से दोहरा शतक जड़ने की संभावना दिखाई दे रही है। क्योंकि इसमें किसी प्रकार का कोई बहुत अधिक बदलाव नहीं हुआ होगा। और इसके साथ-साथ पिच भी लाल मिट्टी की होगी, जिसमें गेंदबाजों को बाउंस मिल सकेगा। जिसके चलते गेंद सीधे बल्ले पर लगेगी।
अब तक जो दो मैच खेले गए उसमें भारतीय टीम की तरफ से मात्र रोहित शर्मा द्वारा एक शतक जड़ा गया। उनके अतिरिक्त इस पूरी सीरीज में किसी ने शतक नहीं जड़ा। जिस दोहरे शतक का सबको बेसब्री से इंतजार है, उम्मीद जताई जा रही है कि वह भारतीय टीम की तरफ से लगाया जाए। जिसके चलते इस मैच को भारतीय टीम जीतकर सीरीज पर कब्जा करने में कामयाब साबित हो, और इसके साथ ही भारतीय टीम को आईसीसी डब्लूटीसी (ICC WTC) के फाइनल में भी जगह मिल सके।
Read Also:-6 6 6 6 6.. रियान पराग ने रचा इतिहास गुवाहटी प्रीमियर लीग में , 23 गेंदों पर बनाए 126 रन, जड़े 17 छक्के