IND vs AUS : भारत पर मरणाया संकट, चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेगा यह दिग्गज
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ की कप्तानी में भारतीय टीम को 9 विकेट से शिकस्त देने में कामयाब रही। भले ही स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के दौरान कुछ खास कमाल न दिखा सकते हो, लेकिन वह अपनी बेहतरीन कप्तानी से सबको जमकर प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं।तीसरे टेस्ट में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने में कामयाब रहे अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस मैच से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
कोच ने दिया यह अपडेट
ऑस्ट्रेलिया की टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड द्वारा कहा गया, कि इस समय पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया में होने के बाद भी टीम के साथ संपर्क में है। इस संकट की घड़ी में हमारी संवेदनाएं अब भी उनके और उनके परिवार के साथ ही हैं। हम लगातार उनके साथ संपर्क में है, अभी स्मिथ यहां मौजूद नहीं है, और टेस्ट मैच को देखते हुए अभी कुछ समय शेष है। जिसके चलते हम रोजाना उनके साथ इस बात को लेकर चर्चा करेंगे।
पैट कमिंस है आस्ट्रेलिया में
किन्ही पारिवारिक कारणों के चलते तीसरे टेस्ट से पहले ही पैट कमिंस आस्ट्रेलिया लौट गए थे। जिसके चलते स्टीव स्मिथ को कप्तानी का मौका मिल सका। अब कमिंस की मां की तबीयत खराब है, जिसके चलते चौथे टेस्ट के लिए उनका भी भारत आना मुश्किल प्रतीत हो रहा है, ऐसी स्थिति में स्मिथ ही कप्तानी करते नजर आएंगे।
कप्तानी का अनुभव
साल 2014 से 2018 तक स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते नजर आए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग के बाद स्मिथ से कप्तानी छीन ली गई थी, फिर उन्हें साल 2021 से उन्हे टीम का उप कप्तान बनाया गया है। तीसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ कह चुके हैं, कि उनका फुल टाइम कप्तान बनने का अभी कुछ खास मन नहीं है। यह पैटकमिंस की टीम है ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ द्वारा 37 टेस्ट में कप्तानी की जा चुकी है, जिसमें 21 मैचों में उन्हें जीत और 10 में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
भारत के खिलाफ है बेहतरीन कप्तानी रिकॉर्ड
पिछले एक दशक में स्टीव स्मिथ भारत के इकलौते ऐसे विदेशी कप्तान रहे, जिन्होंने भारत में दो टेस्ट मैच जीते हैं। उनकी कप्तानी के दौरान ही आस्ट्रेलिया साल 2017 में पुणे में भारत को 333 रनों से शिकस्त देने में कामयाब रही। वहीं इंदौर टेस्ट के दौरान उन्होंने बेहतरीन कप्तानी की है। भारत के खिलाफ उनकी अलग ही रणनीतियां रहती है। अगर चौथे टेस्ट में कप्तानी की बागडोर वह संभालते नजर आते हैं, तो भारतीय टीम के लिए यह किसी बड़े संकट से कम नहीं होगा।
Read Also:-WTC अंक तालिका: WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना किस टीम से होगा? जानिए कौन है दावेदार