IND vs AUS : कप्तान रोहित शर्मा ने किया स्पष्ट, फ्लॉप होने के बाद भी यह खिलाड़ी ले सकेगा तीसरे टेस्ट में हिस्सा

IND vs AUS : मौजूदा समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है, जिसके दो मुकाबले भारतीय टीम जीतकर 2-0 से बढ़त बना चुकी है। अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला कल 1 मार्च को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन देखना काफी दिलचस्प रहेगा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा द्वारा टीम को लेकर एक बड़ा संकेत दिया गया है।

IND vs AUS : कप्तान रोहित शर्मा ने किया स्पष्ट, फ्लॉप होने के बाद भी यह खिलाड़ी ले सकेगा तीसरे टेस्ट में हिस्सा

फ्लॉप होने के बाद भी यह खिलाड़ी हो सकेगा शामिल

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान सबसे दिलचस्प बात यह होगी, कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को मौका मिलता है, अथवा नहीं। इस मुकाबले से पहले तो यही उम्मीद जताई जा रही थी, कि बेहद खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को इस टेस्ट से ड्रॉप करके उनके रिप्लेस पर शुभमन गिल को मौका दिया जाएगा, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा द्वारा हालिया बयान देते हुए स्पष्ट कर दिया गया है, कि तीसरे टेस्ट में केएल राहुल खेलते नजर आएंगे।

ऐसा क्या कहा रोहित ने

जब इस सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया गया, उस समय केएल राहुल से उप कप्तानी की जिम्मेदारी छीन ली गई थी। जिसके चलते यह माना जा रहा था, कि केएल राहुल प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिए जाएंगे। लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्ण रूप से स्पष्ट कर दिया है, कि किसी भी खिलाड़ी के उपकप्तान होने या ना होने से किसी प्रकार का कोई बड़ा संकेत नहीं मिलता है, और ना ही कोई फर्क पड़ता है।

रोहित शर्मा ने कहा कि टीम के सभी 17 खिलाड़ियों के पास बेहतरीन मौके उपलब्ध है। टीम उन खिलाड़ियों को बैक करेगी, जो वास्तव में प्रतिभाशाली हैं। केएल राहुल से उप कप्तानी छीनने का कोई खास मतलब नहीं था, उस समय वह उपकप्तान इसलिए बनाए गए थे, क्योंकि टीम के पास अधिक अनुभवी खिलाड़ियों की कमी थी।

खराब प्रदर्शन के बाद भी हो रही वापसी

केएल राहुल के लगातार खराब फॉर्म में रहने के बाद भी कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा द्वारा उन्हें लगातार बैक किया जा रहा है। अगर राहुल के प्रदर्शन की बात की जाए, तो नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान वह बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नही दिखा सकें और मात्र 20 रन ही बना सके। वही दूसरे मैच की पहली पारी में वह 17 और दूसरी पारी में मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद भी केएल राहुल को मौका दिया जाना शुभमन गिल के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी है।

Read Also:-T20 World Cup 2023 के बाद अब इन खिलाड़ियों को ICC Rankings मे मिले बड़े फायदे, लग गई लॉटरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *