IND vs AUS : भारत के सामने नहीं टिक सकी ऑस्ट्रेलियाई टीम, दूसरे ही दिन हुई घुटने टेकने पर मजबूर
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल आज खेला गया, जिसमें कल 77 रनों से आगे खेलते हुए भारतीय टीम दूसरी टीम का खेल खत्म होने तक 321 रन बनाने में कामयाब रही। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा बेहतरीन शतक जड़कर भारत को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाया गया, जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर क्रीज पर अपनी स्थिति बनाए हुए हैं।
भारत की बल्लेबाजी की रही ऐसी स्थिति
कल 70 रनों से आगे खेलने के लिए मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही, लेकिन कुछ ही समय बाद नाइटवाच मैन के रूप में रविचंद्रन अश्विन मात्र 23 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। फिर चेतेश्वर पुजारा 7 और विराट कोहली 12 रनों पर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 120 रन बनाए जिसमें उनके द्वारा 15 चौके और दो छक्के भी जड़े गए।
वहीं दूसरी तरफ ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा 66 रन बनाकर खेलते नजर आए। वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 52 रन बनाने में कामयाब रहे।
टॉड मर्फी ने लिए 5 विकेट
पहली पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन इस मैच में अपना पदार्पण करने वाले ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी द्वारा ताबड़तोड़ गेंदबाजी की गई।
पहली पारी में यह खिलाड़ी 33 ओवर में 79 रन देकर पांच विकेट लेने में कामयाब रहा। वही दूसरी तरफ नाथन लियोन और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैंट कमिंस सिर्फ एक एक विकेट ही ले सके।
कैसा रहा पहला दिन
टॉस जीतकर मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। मात्र 6 रनों के अंदर ही दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन लौटना पड़ा। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा सिर्फ 1-1 रन ही बना सके।
फिर मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ द्वारा बेहतरीन साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को कुछ समय के लिए अच्छी स्थिति में पहुंचाया गया। बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लाबुशेन 49 तो स्टीव स्मिथ 37 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। वही आखिरी में हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी द्वारा भी बेहतरीन पारियां खेली गई, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 177 रन ही बनाने में कामयाब रही, वही जवाब में भारत का स्कोर 77 रनों पर 1 विकेट रहा।