IND vs AUS : भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया ने की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा, मैक्सवेल सहित तीन खिलाड़ी करेंगे अपनी वापसी
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा की जा चुकी है। जिसके चलते चोट के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे कई बड़े खिलाड़ियों ने 16 सदस्यीय इस टीम में अपनी वापसी की है। पैर की चोट से लंबे समय से परेशान स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की भी इस सीरीज में वापसी होगी। इसके साथ साथ टखने की चोट से पीड़ित मिचेल मार्श भी इस टीम में वापसी करते नजर आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के अतिरिक्त झाय रिचर्ड्सन जोकि हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे, वह भी अपनी वापसी करने में कामयाब रहेंगे। वहीं एकदिवसीय टीम की कप्तानी की बागडोर पेंट कमिंस संभालेंगे।
डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे स्टार बल्लेबाजों की भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हो सकेगी। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली द्वारा बताया गया कि साल के आखिरी में भारत में होने वाले आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को अभ्यास करने का यह सीरीज बेहतर मौका प्रदान करेगी। बेली ने बताया।”विश्वकप की शुरुआत में सिर्फ 7 महीनों का ही समय शेष है, भारत में होने वाले यह मैच हमारी तैयारियों की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे। ग्लेन मिशेल और झाय सभी ऐसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जिन्हें देखकर हमें प्रतीत होता है, कि वह अक्टूबर में टीम का हिस्सा बन सकते हैं।”
बिना एक भी मैच खेले भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाम सम्मिलित है। वह अभी लगातार चोट से जूझते नजर आ रहे हैं। बेली ने कहा, “इस सीरीज का हिस्सा बनना जोश के लिए काफी अच्छा होगा, लेकिन इंग्लैंड के महत्वपूर्ण दौरे से पहले हमने कुछ आवश्यक कदम उठाए हैं, जिसमें वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे”
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा। वही 19 मार्च को वाइजैग और तीसरा एकदिवसीय मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में आयोजित होगा।
भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा के नाम शामिल हैं।
Read Also:-IPL 2023 : ये धुरंधर बल्लेबाज बना सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान