IND vs AUS : चौथे दिन खेल समाप्ति के बाद Team India आई मजबूत स्थिति में नजर, विराट कोहली ने किया ताबड़तोड़ प्रदर्शन
IND vs AUS :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे दिन के खेल के बाद भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। लेकिन भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए पांचवें दिन कुछ बड़ा कारनामा करने की आवश्यकता है। चौथे दिन के खेल को देखते हुए भारतीय टीम द्वारा तीन सेशन में बल्लेबाजी की गई। जिसके चलते भारत के स्कोर को 571 रनों तक पहुंचाया गया। भारत की तरफ से सबसे अधिक 186 रन विराट कोहली द्वारा बनाए गए। उनकी इस बेहतरीन पारी के दम पर भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी शानदार वापसी कर ली है। विराट कोहली के अतिरिक्त आज के खेल में अक्षर पटेल द्वारा भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 79 रन बनाए गए। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर चुकी है, और बिना एक भी विकेट खोए 3 रन बनाने में कामयाब रही।
Stumps on Day 4⃣ of the Fourth #INDvAUS Test!#TeamIndia 🇮🇳 88 runs ahead in the Final Test and Australia will resume batting tomorrow at 3/0.
We will back tomorrow with Day 5 action!
Scorecard – https://t.co/8DPghkx0DE @mastercardindia pic.twitter.com/Rf72OD81YR
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
विराट कोहली ने दिखाया कमाल
मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली काफी लंबे समय के बाद टेस्ट शतक जड़ने में कामयाब साबित हुए। यह विराट कोहली का 75 वां टेस्ट शतक है, जिसमें 241 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने शतक लगाया। विराट कोहली ने 364 गेंदों पर 186 रनों की बेहतरीन पारी खेली हालांकि विराट कोहली दोहरे शतक तक पहुंचने के बहुत करीब से चूक गए। शुरुआत से ही इस मुकाबले में विराट कोहली ने अपने धैर्य को बनाए रखा और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कोरबोर्ड को चालू रखा। वही मैदान के चारों तरफ शॉट लगाते हुए उनसे किसी प्रकार की गलती नहीं की गई। 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक जड़ा था। तब से लेकर अब तक उनके 1205 दिन हो गए हैं। अब यह विराट कोहली का 28 वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक है। उनकी काबिलियत के दम पर ही भारतीय टीम चौथे टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंचती नजर आ रही है।
1⃣8⃣6⃣ Runs
3⃣6⃣4⃣ Balls
1⃣5⃣ FoursA King Kohli classic in Ahmedabad! 👌👌
Sit back and enjoy his remarkable knock here 📽️🔽 #TeamIndia | #INDvAUS https://t.co/R0QiR7v4hW
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
पांचवें दिन के लिए इस फार्मूले को अपनाना होगा उचित
चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम को पांचवें दिन भी ताबड़तोड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करना होगा। अगर आस्ट्रेलिया को भारतीय टीम बड़ा लीड हासिल करने से रोकने में कामयाब रही, तो यह मैच ड्रा पर खत्म होने से रोका जा सकता है। भारतीय गेंदबाजों को पांचवें दिन बेहतरीन प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही, तो भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में डायरेक्ट जगह मिल जाएगी।
Read Also:-साढे 3 साल के लंबे इंतजार के बाद Virat Kohli ने जड़ा शतक, एक साथ बनाए कई रिकॉर्ड