IND vs AUS : 12 साल लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा रचा इतिहास

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त देने में कामयाब रही। भारत इस जीत के साथ पिछले 12 सालों के लंबे इंतजार को खत्म करने में कामयाब हुआ, और इस सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बना चुका है। भारत की इस जीत में केएल राहुल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पिछले 12 सालों में भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक भी वनडे मुकाबला नहीं जीत सकी थी। जब आखिरी बार इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हुई थी, उस समय भारतीय टीम को 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब भारत अपनी उसी हार का बदला ऑस्ट्रेलिया से लेने में कामयाब साबित हुआ।

IND vs AUS : 12 साल लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा रचा इतिहास

कैसा रहा मैच का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 188 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। वही जवाब में उतरी भारतीय टीम इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 39.5 ओवर में ही पूरा कर सकी। केएल राहुल ने इस मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया। वही भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया, और लगातार ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट झटके गए। जहां 3 विकेट मोहम्मद सिराज द्वारा लिए गए, वही रविंद्र जडेजा ने दो, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव द्वारा एक-एक विकेट लिया गया। आस्ट्रेलिया की तरफ से किसी भी बल्लेबाज द्वारा कुछ खास कमाल नहीं दिखाया जा सका।

राहुल और जडेजा ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

वहीं मैच की दूसरी पारी के बारे में बात की जाए, तो 189 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। टीम 39 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गवां बैठी, लेकिन इस मैच के दौरान केएल राहुल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैदान पर डटे रहे, और इस मैच की 91 गेंदों पर 75 रनों की सधी हुई पारी खेले। उनके अतिरिक्त हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी 45 रन बनाने में कामयाब रहे। जडेजा की इसी बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। जडेजा ने इस मैच के दौरान अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते यह साबित कर दिया, कि जडेजा दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वही भारतीय टीम के लिए केएल राहुल का बेहतरीन फॉर्म में लौटना काफी अच्छा संकेत है।

Read Also:-पुलिस ऑफिसर बनकर अपने स्कूल गया तो टीचर रह गई दंग, पैर छुए तो खुशी से दिया 1100 रुपये का इनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *