IND vs AUS 3rd Test : इंदौर टेस्ट से केएल राहुल के बाहर होने के बाद रोहित शर्मा किसे देंगे मौका

IND vs AUS 3rd Test :भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 मार्च को खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रही है। तीसरे टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल की खराब फॉर्म इस समय गंभीर विषय बनी हुई है। शुरुआती दोनों टेस्ट की तीन पारियों में यह ओपनर खिलाड़ी मात्र 35 रन ही बना सका। पिछले दोनों मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी भी केएल राहुल को ही दी गई थी, लेकिन आखिरी दो मैचों के लिए बीसीसीआई द्वारा केएल राहुल से उपकप्तानी का पद छीन लिया गया है। अब ऐसी स्थिति में उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर किया जा सकता है।

IND vs AUS 3rd Test : इंदौर टेस्ट से केएल राहुल के बाहर होने के बाद रोहित शर्मा किसे देंगे मौका

राहुल के रिप्लेस पर किसे मिलेगा मौका

दूसरे टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ द्वारा केएल राहुल का बहुत अधिक सपोर्ट किया गया। अब ऐसी स्थिति में संभावना जताई जा रही है, कि केएल राहुल को हो सकता है तीसरे मैच में मौका मिल जाए। लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट द्वारा केएल राहुल को बाहर बिठाया जाता है, तो फिर ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल के रिप्लेस पर शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है।

शुभमन मौजूदा समय में काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन उनके साथ-साथ सूर्यकुमार यादव के ताबड़तोड़ प्रदर्शन को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। केएल राहुल के रिप्लेस पर सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिल सकता है, लेकिन पुजारा और विराट कोहली जैसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी ओपनिंग कर सकते हैं।

इसी साल वनडे में शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक

अपने पिछले 5 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में शुभमन गिल ने दो शतक जड़े हैं। वनडे और टी-20 में यह एक -एक शतक आया हैं। इसी साल के एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। ऐसी स्थिति में इस प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल मजबूत दावेदार साबित हो सकते हैं।

इंदौर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंदौर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के नाम शामिल है।

आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम

आखिरी दो टेस्ट के लिए भारत की चयनित टीम में शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट के नाम शामिल हैं।

Read Also:-Women’s T20 WC : सेमीफाइनल मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद हरमनप्रीत कौर ने किया वादा…. ‘जल्द करेंगी शानदार वापसी के साथ बेहतरीन प्रदर्शन’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *