दोस्तों को अगर बनाना चाहते हो April Fool तो अपनाये ये तरीके, एन्जॉय को दुगुना कर देंगे ये Ideas

April Fool’s Day 2023 Prank Ideas: दोस्तों को अगर बनाना चाहते हो April Fool तो अपनाये ये तरीके, एन्जॉय को दुगुना कर देंगे ये Ideas . हर साल 1अप्रैल को April Fool’s Day मनाया जाता है. इस दिन ज्‍यादातर लोग एक-दूसरे के साथ प्रैंक करते हैं और उन्‍हें मूर्ख बनाते हैं. अगर आप भी अपने दोस्‍तों के साथ आज के दिन फुल मस्‍ती और मजाक करने के मूड में हैं, तो यहां जानें कुछ आइडियाज, जो आपके फन को दोगुना कर देंगे.

April Fool बनाने के वैसे तो बहुत सारे तरीके है

नकली सांप, कछुए या कॉकरोच के जरिए भी आप किसी को भी मूर्ख बना सकते हैं. इसे कहीं भी दीवार या किसी के तह लगाए कपड़े पर रख दें या चलते-चलते उसकी तरफ उछाल दें उसका रिएक्शन देखकर आपको मजा आएगा. आप ऑफिस में किसी भी साथी की कुर्सी के नीचे ब्लू टूथ स्पीकर पर कोई आवाज सेट कर उसे चिपका सकते हैं और उसका मजा ले सकते हैं.

सुबह की चाय के साथ बिस्कुट में लगाए टूथपेस्ट

maxresdefault 2023 04 01T123931.209

आप क्रीम वाले बिस्‍कुट लेकर आएं और उसमें क्रीम की जगह पर टूथपेस्‍ट लगाकर चिपका दें और इसे अपने दोस्‍तों को सर्व करें. यकीन मानिए कि वे समझ नहीं पाएंगे कि आप कुछ ऐसा भी कर सकते हैं और जैसे ही वो इस बिस्‍कुट को खाएंगे, उनका अप्रैल फूल बन जाएगा.

गिफ्ट भेजे वो भी ख़ाली वाला

amazing gift wrapping ideas in hindi g

आप आज अपने किसी खास दोस्‍त के लिए एक खाली बॉक्‍स को अच्‍छी तरह से पैक करें और उसमें अप्रैल फूल की स्लिप डाल दें. इसके बाद उस गिफ्ट को उसके एड्रेस पर भेजें. जाहिर सी बात है कि गिफ्ट पाकर वो बहुत खुश होगा. लेकिन जब वो उस गिफ्ट को खोलकर देखेगा तो उसका अप्रैल फूल बन जाएगा.

पार्टी का झूठा प्रोग्राम बनाएं और उसके आने के बाद फ़ोन बंद कर दे

1499553 sharab party

आप आज रात पार्टी का प्रोग्राम बनाएं. दोस्‍तों को उसके लिए इनवाइट करें और ऐसे शो करें कि आप उस पार्टी की खूब तैयारी कर रहे हैं. लेकिन जब आपके दोस्‍त पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंचें, तो आप वहां मिले ही नहीं. इसके बाद आप फोन पर कहें कि आपने उनका अप्रैल फूल बनाया है.

मौजो को सील दे

अपने परिवार के किसी सदस्‍य या दोस्‍त के मोजे को लेकर उसी कलर के धागे से बीच में सिल दें. ऐसे में जब वह अपने पैर को मोजे में डालने की कोशिश करेंगे तो पैर नहीं जाएगा. उस समय आप सबके बीच बोलकर उन्‍हें चिढ़ा सकते हैं कि आपने उन्‍हें अप्रैल फूल बनाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *