Rishabh Pant : क्या होता अगर ऋषभ पंत होते राइट हैंड बैट्समेन, वीडियो देख हो जायेंगे हैरान
Rishabh Pant : टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को हर कोई जनता है, वो किसी परिचय के मोहताज नहीं। इतने कम समय में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने अपनी एक पहचान कायम की है। आज वो क्रिकेट की दुनिया में काफी नाम कमा चुके है इसलिए उनके लाखों फैंस मौजूद है. उनके फैंस उनकी बल्लेबाज़ी देखने के लिए हमेशा ही उत्साहित रहते हैं. उनके कई फैंस की तरह क्या आप भी ये सोचते है कि पंत अगर लेफ्ट हैंडेड के बजाय राइट हैंडेड बल्लेबाज होते तो कैसा होता।
अगर हाँ तो अब आपको ज्यादा सोचने कि ज़रूरत नहीं है, आज हम आपके इस सवाल का जवाब देने वाले हैं. सोशल मीडिया पर सौरभ नाम के एक यूजर्स ने पंत के राइट हैंडेड बल्लेबाजी का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप उन्हें मैदान के चारो तरफ छक्के-चौकों की बरसात करते हुए देख सकते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है, “क्या होगा अगर ऋषभ पंत दाएं हाथ से बल्लेबाजी करें !!”
Rishabh Pant : तीसरे वनडे में पंत का का शानदार प्रदर्शन
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में पंत (Rishabh Pant) का का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, एक समय इंग्लैंड के 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करना भारतीय टीम के लिए बेहद मुश्किल लग रहा था। महज 74 रनों पर चार प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद लक्ष्य हासिल कर जीत दिलाने की ज़िम्मेदारी पंत और हार्दिक पांड्या के कन्धों पर थी।

दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई. दोनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत ही टीम इंडिया इस रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर पाने में सफल हो सकी। इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
तीसरे वनडे मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने 71 रन की एक अहम् पारी खेली. वहीं पंत (Rishabh Pant) ने 113 गेंदों पर 125 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई और नाबाद वापस लौटे. इस पारी के दौरान उन्होंने अपने बल्ले से कुल 16 चौके और दो गगनचुंबी छक्के लगाए.