“इस अवार्ड का हकदार मैं नहीं हूं”, प्लेयर ऑफ द मैच बने सैम करन ने जीता फैंस का दिल, इसे सौंपा अपना अवार्ड
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप-2022 का खिताब जोस बचलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम कर लिया है। इस मैच के हीरो सैम कर्रन रहे, जिनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान की टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पायी। सैम कर्रन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिये पलेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। हालांकि अवॉर्ड पाकर वे नाखुश नजर आये और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वे इसके हकदार हैं।

सैम कर्रन ने इस मैच में पाकिस्तान के तीन अहम बल्लेबाजों मोहम्मद रिजवान, शान मसूद और मोहम्मद नवाज को पवेलियन की राह दिखायी। सैम कर्रन ने अपने 4 ओवर के कोटे में महज 12 रन देकर तीन विकेट लिये।
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर सैम कर्रन ने कहा कि “मुझे नहीं लगता कि मुझे ये मिलना चाहिये। मुझे लगता है कि बेन स्टोक्स ने वहां जैसा खेला, उन्होंने फाइनल में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने कई बार हमारे लिये ऐसा किया है। मेरे ख्याल से ये अवॉर्ड उन्हें मिलना चाहिये”।
सौम कर्रन ने आगे कहा कि “हम इस मौके का जश्न मनाने वाले हैं और ये बेहद खास हैं। हम विश्व विजेता हैं, ये कितना अच्छा है”। बेन स्टोक्स के बारे में आगे बोलते हुए सैम कर्रन ने कहा “बेन स्टोक्स ऐसे व्यक्ति हैं, जब भी टीम को उनकी जरूरत होती है, वे अपना अहम योगदान देते हैं। लोग उन परर सवाल उठाते हैं, लेकिन उन पर की सवाल नहीं उठता। ईमानदारी से कहूं, तो मेरे पास शब्द नहीं हैं”।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये इस मैच में टॉस हार कर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं, इंग्लैंड ने ये मैच 19 ओवरों में ही अपने नाम कर लिया।
इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। जीत के बाद टीम के कप्तान जोस बटलर की आंखों में खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने मैदान में जम कर जीत का जश्न भी मनाया।