IND vs AUS 1st ODI Playing XI : कैसी रहेगी वनडे सीरीज में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन डालिए एक नजर
IND vs AUS 1st ODI Playing XI : Playing XI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है जिसका पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें मुंबई में जमकर अभ्यास करने में लगी हुई है। दोनों ही टीमों का मुख्य मकसद इस एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल करना होगा। इस प्लेइंग इलेवन में कप्तानी की बागडोर रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या संभालेंगे। इसके साथ ही रविंद्र जडेजा भी इस वनडे सीरीज में नजर आने वाले हैं। अब प्रश्न उठता है कि आखिर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन किस प्रकार की होगी, हार्दिक पांड्या किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे।
जानकारी के लिए बता दें, कि भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन में मात्र 5 बल्लेबाजों के साथ उत्तर सकती है। आइए जानते हैं, वह कौन से चार बल्लेबाज होंगे जो भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं।
इन चार बल्लेबाजों के साथ उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और इशान किशन निभाएंगे। वहीं विराट कोहली तीसरे नंबर पर खेलते नजर आएंगे। इसके साथ-साथ सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर, केएल राहुल पांचवें नंबर पर खेलते नजर आएंगे। लेकिन विकेटकीपिंग को लेकर केएल राहुल और ईशान किशन के बीच अभी संदेह बना हुआ है।
3 ऑलराउंडर्स भी होंगे शामिल
इसके साथ साथ भारतीय टीम इस एकदिवसीय मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में इन 3 ऑलराउंडर्स कप्तान हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के साथ उत्तर सकती है। वही मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज गेंदबाजी की भूमिका निभाएंगे। इसके साथ कुलदीप यादव स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर मैदान में नजर आ सकते हैं।
भारत – ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का कार्यक्रम
पहला वनडे मुकाबला – 17 मार्च – मुंबई
दूसरा वनडे मुकाबला – 19 मार्च – विशाखापट्टनम
तीसरा वनडे मुकाबला – 22 मार्च – चेन्नई
पहले वनडे सीरीज के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
पहले वनडे सीरीज के लिए संभावित प्लेइंग XI में सम्मिलित खिलाड़ियों में शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं।
Read Also:-WPL 2023 : यूपी वारियर्स के खिलाफ RCB की सुपरस्टार ने सबसे तेज गेंद फेंक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड