शतक मारा, अर्धशतक मारा, फिर भी औसत 0 का है, आंकड़े विराट-रोहित से भी बेहतर है, देखकर होंगे हैरान
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में पूरी दुनिया जानती है, क्योंकि ये दोनों क्रिकेटर विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। रोहित और कोहली ने भारत के लिए कई शानदार पारियां खेली है। उस दौरान उन्होंने बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। इस वजह से उनके समर्थकों की कोई कमी नहीं है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावे भी दुनिया की कई टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद है जो लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं। लेकिन आज की इस लेख में हम एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने शतक तथा अर्धशतक भी लगाया है, लेकिन फिर भी उनका औसत शून्य (0) का है। अब आपके मन में एक प्रश्न उठ रहा होगा कि ऐसा कैसे हो सकता है तो चलिए अब इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
विराट को रुलाने वाला धुरंधर फिर से लौटा फॉर्म में, लगाया तूफानी शतक, अब लेगा रोहित शर्मा से टक्कर
शतक-अर्धशतक के बावजूद इस खिलाड़ी औसत 0 है
न्यूजीलैंड की टीम क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक रही है, क्योंकि उन्होंने हमेशा अच्छी प्रदर्शन किया है। वर्तमान में न्यूजीलैंड के पास कई बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद है, जिसकी वजह से उन्हें लगातार जीत मिलती है। आज हम कीवी टीम के बेहतरीन बल्लेबाज डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) के बारे में बात करने जा रहे हैं।
डेरिल मिशेल वर्तमान में न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट खेलते हैं और उस दौरान उन्होंने हमेशा अच्छी बल्लेबाजी की है। डेरिल मिशेल वनडे क्रिकेट में अपनी टीम के लिए अब तक 4 मुकाबले खेले हैं। उन ओडीआई मैचों के दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 186 रन बनाया है, लेकिन फिर भी उनका औसत शून्य का है।
बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, 52 की उम्र में विराट-रोहित को छोड़ा पीछे, मात्र 31 गेंदों में ठोका 89 रन
डेरिल मिशेल का औसत शून्य का क्यों है?
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिशेल अपनी टीम के लिए अब तक सिर्फ 4 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन उस दौरान उन्हें दुनिया का कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पाया। डेरिल अपने सभी ओडीआई मैचों में नॉट आउट लौटे हैं, इसी वजह से फिलहाल उनका औसत 0 का है। डेरिल मिशेल एक भी वनडे मैच में आउट होते हैं तो उनका औसत 150 से अधिक का हो जाएगा, लेकिन हमें देखना यह होगा कि ओडीआई क्रिकेट में डेरिल को सबसे पहले कौन आउट करता है।
टेस्ट के आंकड़े विराट-रोहित से बेहतर
वनडे क्रिकेट में डेरिल मिशेल को अभी तक कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पाया है, इस वजह से उनका औसत फिलहाल शून्य का है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी डेरिल ने शानदार बल्लेबाजी की है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 12 मैचों के दौरान 62.73 की औसत से कुल 941 रन बनाए हैं। उस दौरान डेरिल मिशेल के बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं। वहीं विराट कोहली टेस्ट में 49.53 और रोहित शर्मा 46.13 की औसत से रन बनाए हैं।
भारत की लाज बचाने के लिए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली मैदान पर करेंगे वापसी, बने टीम का कप्तान