भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, भरतीय टीम के सभी खिलाड़ी अंपायर पर हुए क्रोधित
भारत और पाकिस्तान की टीमें ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 विश्व कप-2022 के सुपर 12 चरण का अपना-अपना पहला मुकाबला खेल रही हैं। पाकिस्तान ने टॉस हार कर इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का लक्ष्य रखा है। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा स्पाइडर कैम पर गेंद लगने से परेशान हो गए। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की ये बॉल डेड बॉल करार दी गयी।

मैच की पहली पारी के 14वें ओवर के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने शान मसूद को एक छोटी लेंथ की गेंद फेंकी और जैसे ही बल्लेबाज ने इसे जौर से हिट करने की कोशिश की, गेंद एक मोटे बाहरी किनारे से निकल गई और स्पाइडर कैम से टकरा गई।
डेड बॉल करार दिये जाने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा उदास हुए। कप्तान रोहित शर्मा के साथ हार्दिक पांड्या का भी रिएक्शन देखने लायक था।
बात करें मुकाबले की तो खबर लिखे जाने तक लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाये हैं। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाये। एक-एक विकेट मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को मिला। पाकिस्तान शुरूआत से ही क्रीज पर पैर नहीं जमा पाया था, लेकिन दूसरी पारी में भारत का हाल भी वहीं लग रहा था। भारत ने भी अपने चार विकेट 33 रनों के स्कोर पर गंवा दिये थे।
पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने 52, जबकि इफ्तिखार अहमद ने 51 रनों की पारी खेलीष इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक ही नहीं पाया। बाबर आजम 0 पर आउट हुए, जबकि मोहम्मद रिजवान 12 गेंदों में 4 ही रन बना पाये।