इधर टीम इंडिया को मिली बुरी हार, उधर कार्तिक ने सिर्फ 29 गेंदों में जड़ दिया तूफानी शतक, जीता करोड़ों फैंस का दिल
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से यह श्रृंखला भारतीय टीम जीतने में असफल रही है। इस सीरीज के बाद इंडिया को इंग्लैंड के साथ तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमे एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता है।

इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कई बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है, जिस वजह से भारतीय टीम दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं रही। इसका नतीजा यह निकला कि भारत को उस मैच में 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसी बीच अब कार्तिक ने तूफानी शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया है।
कार्तिक ने लगाया तूफानी शतक
इन दिनों भारत में तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेला जा रहा है। इस लीग का पिछला मुकाबला एनआरके (Nellai Royal Kings) और एमपी (Madurai Panthers) के बीच खेला गया था। जिसमे एनआरके की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। उसके जवाब में एमपी की टीम सिर्फ 183 रन बना पाई, लेकिन उस दौरान उनके विकेटकीपर बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में शतक लगाया।
हम बात कर रहे हैं एमपी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज अरुण कार्तिक के बारे में। जिन्होंने एनआरके के खिलाफ मुकाबले में 57 गेंदों का सामना करते हुए 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली है। उस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के निकले हैं तो अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि अरुण कार्तिक ने 29 गेंदों पर शतक कैसे लगा दिया? तो चलिए अब हम इसके बारे में भी जानते हैं।
कार्तिक ने 29 गेंदों में कैसे लगाया शतक?
एनआरके के खिलाफ मैच में एमपी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज अरुण कार्तिक ने 12 चौका और 5 गगनचुंबी छक्का लगाया। इस तरह चौके और छक्के की मदद से उसने 17 गेंदों में 78 रन जड़ दिए। इसके अलावा उन्होंने 6 बार 2 रन दौड़कर लिया। इस तरह 23 गेंदों में 90 रन हो गए। वहीं दो बार उन्होंने तीन-तीन रन और 4 सिंगल लिया। इस तरह अरुण कार्तिक ने 57 में से सिर्फ 29 गेंदों पर शतक पूरा किया।