इधर केएल राहुल हुए फ्लॉप तो उधर उसके दोस्त ने मचा दी तबाही, मात्र 24 गेंद में ठोक दिए 72 रन, राशिद से भी बेहतर की गेंदबाजी
केएल राहुल इन दिनों जिम्बाब्वे दौरे पर हैं जहां वो टीम इंडिया की तरफ से कप्तानी कर रहे हैं। मेजबान टीम के खिलाफ चल रहे तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में राहुल भारत के लिए कप्तानी कर रहे हैं। इस सीरीज में अब तक दो ओडीआई मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत को जीत मिली है। इसी के साथ यह श्रृंखला भी इंडिया के नाम हो चुका है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में केएल राहुल ओपनिंग करने के लिए नहीं आए थे और उस दौरान भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा था। इस वजह से राहुल को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया था। लेकिन दूसरे वनडे मैच में केएल राहुल शिखर धवन के साथ बतौर ओपनर खेलने के लिए आए, लेकिन उस दौरान उनका बल्ला पूरी तरह से खमोश रहा।
दूसरे वनडे में भारत ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से रौंदा, मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड
केएल राहुल दूसरे वनडे मैच 5 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक रन बना पाए। इस वजह से उनके समर्थक बहुत निराश हुए। लेकिन अब राहुल के एक दोस्त ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है तो चलिए अब हम केएल राहुल के दोस्त के बारे में जानते हैं।
केएल राहुल के दोस्त ने किया कमाल
इन दिनों भारत में महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग खेला जा रहा है और इस लीग का 25वां मुकाबला मैंगलोर यूनाइटेड और शिवामोग्गा स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। उस मैच में शिवामोग्गा टीम के कप्तान कृष्णप्पा गौतम गेंद और बल्ले दोनों धमाकेदार प्रदर्शन किया, इसी वजह से उनकी टीम 8 विकेट से मैच जीतने में सफल रही।
आवेश खान की बहन के सामने ऐश्वर्या राय भी है फेल, खूबसूरती देखकर आप भी हो जाएंगे उनके दीवाने
मात्र 24 गेंदों में ठोका 72 रन
मैंगलोर यूनाइटेड के विरुद्ध खेले गए मैच में कृष्णप्पा गौतम 32 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 72 रन बनाए हैं, जिसमे 7 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। अब आपके मन में एक सवाल चल रह होगा कि कृष्णप्पा गौतम ने मात्र 24 गेंदों में 72 रन कैसे ठोक दिए? तो मैं आपको बता दूं कि गौतम उस दौरान 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 11 गेंदों में 52 रन बना दिए। उसके बाद उन्होंने 7 डबल 6 सिंगल रन दौड़कर पूरा किया। इस तरह मात्र 24 गेंदों में 72 ठोक दिए। उस मुकाबले में गौतम ने 8 गेंदे डॉट भी खेली है।
आईपीएल में खेलते हैं राहुल के साथ
कृष्णप्पा गौतम इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2022 में गौतम को कुछ ख़ास मौके नहीं मिले थे, लेकिन उस दौरान उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। अब महाराजा टी-20 लीग में गौतम ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है, उससे उम्मीद है अगले साल आईपीएल में उन्हें ज्यादा मौके मिलेंगे।
जिस खिलाड़ी ने 20 गेंदों में ठोके 67 रन, अब उसकी हालत हुई खराब, ई-रिक्शा चलाने पर हुआ मजबूर