इधर हार्दिक पांड्या ने मचाया गदर, उधर उसका दोस्त विपक्षी टीम को चटाया धूल, मात्र 10 गेंदों में ठोक दिए 42 रन

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिस वजह से उनके खूब चर्चे हो रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में हार्दिक ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था, इसी वजह से वह मुकाबला आसानी से जीतने में सफल हो पाई थी।

हार्दिक पांड्या और साईं सुदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टी-20 श्रृंखला में भी हार्दिक पांड्या ने अपना जलवा दिखाया था, इस वजह से वर्तमान में उनकी गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में होती है। पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक लंबे समय तक क्रिकेट से दूर थे, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में उन्होंने शानदार वापसी की। इसी वजह से वो अपनी कप्तानी में गुजरात को ट्रॉफी दिलाने में कामयाब रहे।

हार्दिक पांड्या ने मचाया धमाल

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे ओडीआई मैच में हार्दिक पांड्या पहले गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में तीन मेडन फेंकते हुए 24 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। उसके बाद जब टीम इंडिया खराब स्थिति में थी, तब उन्होंने 55 गेंदों पर 10 चौके की मदद से 71 रनों की अच्छी पारी खेली। हार्दिक की उसी पारी की वजह से टीम इंडिया वह मुकाबला 5 विकेट से जीतने में सफल रही।

हार्दिक के दोस्त ने किया कमाल

इन दिनों भारत में तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेला जा रहा है, जिसमे साई सुदर्शन अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस लीग का पिछला मुकाबला आईटीटी (IDream Tiruppur Tamizhans) और एलकेके (Lyca Kovai Kings) के बीच खेला गया। उस दौरान एलकेके टीम के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन किया।

उस मैच में साई सुदर्शन 41 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की नॉट आउट पारी खेली, जिसमे उनके बल्ले से 9 चौके और एक गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला। साई सुदर्शन उस मुकाबले में 9 चौके की मदद से 36 और एक छक्के की बदौलत 6 रन बनाया। इस तरह सुदर्शन उस मैच में चौके और छक्के की मदद से सिर्फ 10 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *