चहल को पीटने वाले हेनरिक्स क्लासेन ने मचाया धमाल, मात्र 14 गेंदों में जड़ दिए 66 रन, छक्के-चौके की लगा दी झड़ी

इन दिनों दुनिया की कई टीमों के बीच इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है, जिसमे बहुत सारे खिलाड़ियों को अच्छी प्रदर्शन करते हुए देखा गया है। जिस तरह भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है, उसी तरह साउथ अफ्रीका की टीम भी इंग्लैंड में मौजूद है, क्योंकि उन्हें इंलैंड के साथ तीन वनडे, 3 टी-20 और इतने ही टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

हेनरिक्स क्लासेन

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन ओडीआई मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड लायंस के बीच दो वार्म अप मैच खेला गया है। उस दौरान पहले मुकाबले में इंग्लैंड लायंस ने मेहमान टीम को 6 विकेट से हराया, लेकिन दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड को 107 रनों से हराकर बदला ले लिया।

इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल

उस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 360 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। उस दौरान साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन उसमे हेनरिक्स क्लासेन ने बेहतरीन शतक लगाया। क्लासेन उस मुकाबले में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 123 रनों की तूफानी पारी खेली।

हेनरिक्स क्लासेन उस 123 रनों की पारी के दौरान मात्र 123 गेंदों का सामना किया, जिसमे 9 चौके 5 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे। अब बहुत सारे फैंस के मन में सवाल आ रहा होगा कि किस बल्लेबाज ने सिर्फ 14 गेंदों में 66 रन ठोक दिए, तो मैं आपको बता दूं कि वो बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि हेनरिक्स क्लासेन ही है।

हेनरिक्स क्लासेन ने उस मैच के दौरान 9 चौके की मदद से 36 रन बनाए। वहीं 5 गगनचुंबी छक्के की बदौलत उनके बल्ले से 30 रन निकले। इस तरह अगर हम क्लासेन के चौके और छक्के को जोड़ देते हैं तो उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में 66 रन जड़ दिए। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जब भी कोई टी-20 मैच हुआ है, उस दौरान क्लासेन ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर बड़े-बड़े छक्के लगाए हैं। इस वजह से क्लासेन उस समय खूब चर्चा में रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *