अंपायर की बेईमानी पर हार्दिक हुआ आग बबूला, डेविड वॉर्नर को जानबूझ कर नहीं दिया आउट, देखें वीडियो
आईपीएल 2023 का सातवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम गत विजेता चैम्पियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली के अरूण जेठली स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरूआत की। लेकिन, एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वॉर्नर (David Warner) के आउट होने के बाद अंपायर ने उन्हें नॉट-आउट करार दिया। जिसे देख हार्दिक समेत विकेट के पीछे खड़े हुए विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋध्दिमान साहा का भी गुस्सा फूट पड़ा।
दरअसल, पहली पारी का पहला ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथो में थी। तभी उनके ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर वॉर्नर असहज दिखाई दिए। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर शमी की एक स्विंग होती हुई गेंद को डेविड वॉर्नर (David Warner) मिस कर बैठे। तभी गेंद सीधे विकेट से टकरा गई।
इस दौरान स्टंप के ऊपर रखी हुई गिल्लियां नहीं गिरी और उन्हें अंपायर के द्वारा नॉट आउट करार दिया गया। जिसे देख विकेटकीपर साहा भी भौचक्के रह गए। इसके बाद डग आउट में बैठे हुए कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर सौरभ गांगुली का भी रिएक्शन देखने को मिला। जिसका अंदाजा आप खुद वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
आउट होने के बाद भी वर्नर को अंपायर ने नहीं दिया आउट pic.twitter.com/qEPcfHzgZB
— Lokesh pandat (@LokeshS30714400) April 4, 2023
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम की खराब शुरूआत हुई। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका शिकार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने किया। हालांकि, इसके बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कुछ हद तक अच्छे शॉट खेले। लेकिन, क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए नए बल्लेबाज मिचेल मार्श भी 4 रन बनाकर शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। दिल्ली ने अपने दो विकेट पावरप्ले के अंदर गवां दिए थे।