हसरंगा ने चहल को छोड़ा पीछे, पर्पल कैप के लिए मचा घमाशान, हर्षल ने मारी जबरदस्त एंट्री, देखें टॉप-10 गेंदबाजों की सूची
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के 25 वर्षीय ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में धमाल मचा रखा है। इस वजह से उनके समर्थक बहुत खुश होंगे। हसरंगा अपनी घातक गेंदबाजी से दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

वानिंदु हसरंगा की सबसे खास बात यह है कि वो बहुत कम रन खर्च करते हैं और अपनी खतरनाक गेंदबाजी से विपक्षी टीम की हालत खराब कर देते हैं। इसी वजह से आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने हसरंगा को खरीदने के लिए 10 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च कर दिए। क्योंकि उन्हें अच्छी तरह मालूम था कि हसरंगा उन के लिए बेहतर साबित हो सकता है।
युजवेंद्र चहल से आगे निकले वानिंदु हसरंगा
वानिंदु हसरंगा ने इस आईपीएल का अपना पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स के विरुद्ध खेला है और उस दौरान उन्होंने 4 ओवर में मात्र 15 रन खर्च करते 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। हसरंगा ने उस घातक गेंदबाजी के दौरान भानुका राजपक्षे और ऋषि धवन को आउट करके पवेलियन भेजा। इसी के साथ पर्पल कैप की सूची में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी पीछे छोड़ दिया है।
यहां देखे टॉप-10 गेंदबाजों की सूची
पंजाब के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करने वाले वानिंदु हसरंगा अब पर्पल कैप की सूची में 23 विकेट लेकर पहले नंबर पर चले गए हैं। उसके बाद दूसरे पायदान पर युजवेंद्र चहल है और उनके नाम भी 23 विकेट दर्ज है। इस सूची में तीसरे स्थान पर 21 विकेट के साथ कगिसो रबाडा पहुंच गए हैं। वहीं हर्षल पटेल भी 18 विकेट लेकर चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। इन सबके बाद पांचवें नंबर पर 18 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव स्थित है।

पर्पल कैप की सूची में अब छठे पायदान पर टी नटराजन खिसक गए हैं, जिनके नाम कुल 17 विकेट दर्ज है। उसके बाद सातवें पायदान पर 16 विकेट लेने वाले खलील अहमद मौजूद है। इस लिस्ट में आठवें नंबर पर मोहम्मद शमी मौजूद है, क्योंकि उनके नाम भी 16 विकेट दर्ज है। उसके बाद 16 विकेट के साथ नोवें स्थान पर आवेश खान स्थित है। पर्पल कैप की सूची में दसवें स्थान पर 16 विकेट के साथ ड्वेन ब्रावो खिसक गए हैं।