WPL 2023 के पहले ही मैच में हरमनप्रीत कौर रच बैठी इतिहास, बनी ऐसा करने वाले पहली खिलाड़ी

WPL 2023 : महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच जोकि मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर 30 गेंदों पर 65 रन बनाने में कामयाब रही। इसके साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 14 चौके जड़ते हुए वह ऐतिहासिक पारी रच बैठी है। उनकी इस पारी को देखकर मैदान पर बैठे दर्शक आश्चर्यचकित रह गए। अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते हरमनप्रीत कौर ने महिला प्रीमियर लीग का शानदार आगाज किया। अब उनकी यह बेहतरीन पारी लोगों के द्वारा सालों तक नहीं भुलाई जा सकेगी। इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन और ताबड़तोड़ कप्तानी करते हुए मुंबई को 207 रनों तक पहुंचा दिया है।

WPL 2023 के पहले ही मैच में हरमनप्रीत कौर रच बैठी इतिहास, बनी ऐसा करने वाले पहली खिलाड़ी

हरमनप्रीत कौर रच बैठी इतिहास

मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए इस मुकाबले के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ऐतिहासिक पारी खेलते हुए इतिहास रचने में कामयाब रही। इस मैच के दौरान शानदार अर्धशतक जड़ते ही वह अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही। महिला प्रीमियर लीग में वह अर्धशतक जडने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने इस मैच के दौरान 216.67 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की।उनका शानदार प्रदर्शन और यह बेहतरीन पारी देखते हुए उनका नाम इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है। अपनी इस पारी के दौरान हरमनप्रीत कौर ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए मैदान के प्रत्येक कोने में शॉट लगाने में कामयाब रहीं।

बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है हरमनप्रीत कौर

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस समय काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। हाल ही में खेले गए महिला T20 वर्ल्ड कप के दौरान वह शानदार लय में नजर आएंगी। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भी हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ने में कामयाब साबित हुई। हालांकि हरमनप्रीत कौर इस मैच के दौरान रन आउट हो गई थी, जिसके चलते भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हरमनप्रीत कौर की यह बेहतरीन फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए काफी बेहतर संकेत है। उन्हें इस सीजन में आगामी मैचों में इसका भरपूर फायदा मिलेगा। मुंबई की ओर से हरमनप्रीत कौर के अतिरिक्त हेली मैथ्यूज द्वारा 47 और अमीलिया द्वारा 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। इन पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस की टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब साबित हुई।

Read Also:-Virat And Anushka Video : विराट पत्नी के साथ पहुंचे बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए, अनुष्का ने बताया उज्जैन जाने का राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *