टी20 सीरीज जीतने के बाद घर पहुंचे हार्दिक, देखें उनकी कुछ अनदेखीं तस्वीरें
Hardik Pandya: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज बुधवार को खत्म हो गई है । बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी थी। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम ने इस सीरीज को 2 – 1 से जीत लिया है। अब वो सीरीज जीतकर अपनी फैमिली के साथ वक्त गुजार रहे है। उन्होंने अपने बेटे के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने घर वापस लौट आए है और अपनी फैमिली के रिलैक्स फील कर रहे है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने बेटे अगस्त्य पंड्या के साथ नज़र आ रहे है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में होम भी लिखा है। हालांकि अब वो अपनी छुट्टियों को इंजॉय कर रहे है।

हार्दिक पांड्या ने कीवी के सामने टी20 सीरीज में काफी बेहतर कप्तानी की है। सीरीज जीतने के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ी हार्दिक को रोहित शर्मा के बदले टीम इंडिया का कप्तान बनाने की बात कर रही है।

कल हुए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 168 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज भी 2-1 से जीत ली है. तीसरे मैच के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 126 रनों की शानदार पारी खेली।

गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही कप्तान हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। लेकिन हार्दिक इस फैसले से खुश नहीं थे.
हार्दिक का बड़ा बयान
इस मैच के बाद हार्दिक ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर बड़ा बयान दिया है। हार्दिक ने कहा, ‘मुझे (मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड) जीतने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कई ऐसे प्रदर्शन थे जो असाधारण थे।

मैन ऑफ द सीरीज और ट्रॉफी पूरे सपोर्ट स्टाफ को जाता है, मैं उन सभी के लिए खुश हूं। सच कहूं तो मैं हर समय इस तरह का खेल खेलता हूं। मैं पढ़ने की कोशिश करता हूं कि प्रासंगिक क्या है, पूर्वकल्पित विचार नहीं।
विजय रथ पर सवार भारत

यह टीम इंडिया की लगातार आठवीं टी20 सीरीज जीत थी। वहीं, पिछली 12 टी20 सीरीज से टीम इंडिया का जीत का सिलसिला जारी है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने लगातार चौथी टी20 सीरीज जीती। वहीं, 2019 के बाद से घर में भारत की यह 25वीं टी20 सीरीज जीत थी।

हार्दिक के कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 12 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने 8 में जीत हासिल की है और केवल 2 हारे हैं।
गिल ने फिर मचाया गदर, टी20 में जड़ा तूफानी शतक, रिकॉर्ड की लगाई झड़ी, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय