भारत की हार के बाद हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार के डेब्यू पर उठाया सवाल, BCCI और सलेक्टर्स पर कसा तंज
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों खूब चर्चा में हैं, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में उन्होंने धमाकेदार पारी खेली है। इसी वजह से टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। लेकिन फिर भी भारत को उस मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की।

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या 33 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के की मदद से 63 रनों की अच्छी पारी खेली। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से भी 50 रन निकले, लेकिन इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बनाए। इस वजह से भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।
सूर्यकुमार को लेकर दिया बयान
सूर्यकुमार यादव इस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी की हैं। उस दौरान उन्होंने कई मुकाबलों में अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर जमकर बरसे हैं। इसी वजह से नॉक आउट मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा। लेकिन सेमीफाइनल में सूर्यकुमार का बल्ला पूरी तरह से खामोश दिखा, जिस वजह से टीम इंडिया भी वह मैच जीतने में सफल नहीं हुई।
सूर्यकुमार यादव जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, उसकी वजह से दुनिया के बहुत सारे पूर्व क्रिकेटर उनसे प्रभावित हुए हैं तथा उन सभी ने सूर्यकुमार की तारीफ़ की है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी सूर्यकुमार यादव के बारे में बात करते दिखे हैं। उस दौरान उन्होंने कहा कि “सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत ज्यादा देरी से डेब्यू किया है। मुझे ऐसा लग रहा है कि उन्हें कम से कम दो वर्ष पहले डेब्यू करना चाहिए था।”
सूर्यकुमार यादव पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन फिर भी उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिल रहा था। पिछले साल सूर्यकुमार को पहले टी20 फिर वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया गया। तब से वो लागतार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसी वजह से हार्दिक पांड्या बीसीसीआई तथा इंडियन सलेक्टर्स पर तंज कसते हुए नजर आए हैं।