दूसरे मैच से पहले हरभजन सिंह का आया बड़ा बयान, Team India से इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा इस खिलाड़ी को देना चाहिए मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसके पहले मैच में Team India बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1-0 से अपनी बढ़त बनाने में कामयाब रही। अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी को खेला जाएगा।

खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह द्वारा इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने के लिए मांग उठाई गई है। आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में, जिसे हरभजन सिंह टीम में देखना पसंद नहीं करते हैं।

इस खिलाड़ी को लेकर उठा रहे मांग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान टीम से लोकेश राहुल को बाहर करने के लिए मांग उठाई जा रही है। उनका कहना है कि लोकेश राहुल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए, क्योंकि टेस्ट मुकाबलों में उनके द्वारा कुछ खास कमाल नहीं किया जा रहा है।
पहली पारी में लोकेश राहुल मात्र 20 रन ही बना सके थे, जिसके चलते उनका यह खराब प्रदर्शन देखने के बाद ही अब उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठाई जा रही है।

लोकेश राहुल की जगह इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका

लोकेश राहुल को टीम से बाहर करने की हरभजन सिंह के द्वारा मांग उठाई जा रही है, लेकिन इसी के साथ-साथ उन्होंने उनके रिप्लेस पर टीम में शुभमन गिल को शामिल करने की भी बात कही है। जहां इस सीरीज में एक तरफ लोकेश राहुल उप कप्तान की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं, लेकिन अपनी बल्लेबाजी में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल को अगर टेस्ट में मौका दिया जाता है, तो वह उस मौके को भुनाने में कामयाब साबित हो सकते हैं। बहुत ही कम समय में शुभमन गिल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते कमाल कर दिखाया है। इसके साथ ही अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते वह क्रिकेट जगत में छा गए।

बॉर्डर गावस्कर सीरीज

हरभजन सिंह ने बातचीत के दौरान यह भी बताया, कि यह टेस्ट सीरीज तो भारत के नाम ही होनी है। जहां भारत नागपुर टेस्ट मुकाबले में आस्ट्रेलिया को पहली पारी और 132 रनों के साथ शिकस्त देने में कामयाब रहा, वही इस टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए भारतीय‌ गेंदबाजों और बल्लेबाजों के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया और आगे भी किया जाएगा। इस सीरीज को हर हाल में टीम इंडिया जीतने की कोशिश करेंगी, यह सीरीज भारत के नाम ही होगी।

Read Also:-Team India : लगातार चयनकर्ताओं और कप्तान की नजरअंदाजी का शिकार हो रहा यह खिलाड़ी, कभी भी कर सकता है संन्यास का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *