Team India की हार पर भड़क उठे हरभजन सिंह, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार, विकेट लेने की बताई बेहतरीन तरकीब

Team India : मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जहां तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पहले ही दिन भारतीय टीम के स्पिनरों का बेहद बुरा हाल रहा। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने इस बात को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। जिसके चलते वह स्पिनर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल पर जमकर बरसे।

भारतीय टीम पर हरभजन सिंह हुए क्रोधित

इंदौर के तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उनका इस दौरान बेहद बुरा हाल रहा उन्होंने बताया कि,

शुरुआत में स्पिनर अपनी लाइन लेंथ को समझ ही नहीं सके। बहुत अधिक फुल लेंथ पर उन्होंने गेंदबाजी की, और ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना काफी आसान हो गया, क्योंकि अब गेंद उतनी अधिक स्पिन नहीं होती है, तब गेंद बल्ले और पैड के बेहद करीब होती है।”

हरभजन सिंह ने बताई शानदार तरकीब

भारतीय टीम के गेंदबाजों को विकेट लेने की हरभजन सिंह ने एक बेहद खास तरकीब बताई है। हरभजन सिंह द्वारा बताया गया, कि ब्रेक के बाद जडेजा द्वारा एक लेंथ खींची गई। जिसके चलते विपक्षी खिलाड़ियों को काफी मुश्किलों का सामना होने लगा

अगर भारतीय टीम यह पहले ही कर बैठती, तो भारत मौजूदा समय में काफी मजबूत स्थिति में रहता और अब तक ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा चुका होता। लेकिन ज्यादा देर बीतने पर यह मुकाबला हाथ से निकल सकता है।

तीसरे टेस्ट के लिए चयनित भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

तीसरे टेस्ट की चयनित प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, शुभ्मन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज के नाम शामिल है।

Read Also :-Team India : यह 5 खिलाड़ी नहीं है कप्तान बनने के असली हकदार, गलती से भी BCCI नहीं कर सकती यह बड़ी भूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *