Gold-Silver Price: इस हफ्ते हर दिन बढ़े सोने के भाव, यहां देखें कितने बढ़े गोल्‍ड-सिल्‍वर के दाम

Gold-Silver Price: इस हफ्ते हर दिन बढ़े सोने के भाव, यहां देखें कितने बढ़े गोल्‍ड-सिल्‍वर के दाम

Gold-Silver Price: इस हफ्ते गोल्ड और सिल्वर के भाव आंधी की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। नवरात्रि के पांचवे दिन जहां गोल्ड की कीमत कम हुई थी, वही दो दिन से यह रॉकेट पर सवार हो गए। कल जहॉं 600 से ज्यादा गोल्ड की कीमत बढ़ी थी, वहीं आज भी सोने के भाव में 150 रूपये की स्थिरता देखने को मिली । आज 26 मार्च 2023 को सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Rate Today 26 March 2023) जारी हुईं। आज सोना (24 कैरेट) 160 रुपये प्रति 10 ग्राम स्थिरता के साथ ओपन हुआ जबकि चांदी 300 रुपये प्रति किलोग्राम ज्यादा कीमत पर कारोबार करती हुई ओपन हुई।

जानें आज का सोने चांदी का दाम | Gold-Silver Price

गुड रिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार हैं- गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार आज देश में 22 कैरेट सोने का भाव 54,850 प्रति 10 ग्राम पर हैं। वहीं मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 54,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। नई दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 54,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं

आज का चांदी का भाव | Silver Rate Today

कई दिनों की तेजी के बाद आज भी चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। चांदी का भाव आज चांदी 73,400 रुपये किलो पर ट्रेड कर रहा है।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता (Gold Today Price)

  • 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी
  • 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी
  • 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी
  • 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी
  • 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी
  • 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी
  • 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी
  • 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसद

ऐसे पता करें सोने की शुद्धता

आज के समय में नकली वस्‍तुओं का चलन बढ़ गया है। ऐसे में सोने और चांदी खरीदने से पहले इसकी शुद्धता की जांच की जाना बेहद जरूरी हो जाता है। ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है। इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं। इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है। ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है। 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है। उस पर 999 अंक दर्ज होगा। हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा। 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा।

हॉलमार्क का रखें ध्यान (Gold-Silver Price)

लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

मिस्ड कॉल से पता करिए सोने का भाव

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *