“मेरे पैसे लौटा दो”, 16 करोड़ में बिके निकोलस पूरन से गेल ने वापस मांगे उधार में दिये पैसे, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल में करोड़ों में बिके अपने हमवतन साथी से अपने उधार में दिये गये पैसे वापस मांगे हैं। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज निकोलस पूरन को आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ रूपये में खरीदा है। निकोलस पूरन आईपीएल 2023 की नीलामी में चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। बता दें कि मिनी ऑक्शन बीते कल कोच्ची में संपन्न हुआ है।

क्रिस गेल आईपीएल के ऑक्शन के दौरान कुछ दग्गजों के साथ चर्चा पैनल में बैठे थे। जब उन्हें बताया गया कि उनके हमवतन साथी निकोलस पूरन को लखनऊ ने 16 करोड़ में खरीदा है, तो उन्होंने एक बेहद ही मजाकिया हरकत की। गेल ने अपना फोन उठाया और कहने लगे कि निकी (निकोलस पूरन, जो पैसे मैने तुम्हे दिये थे, क्या तुम मुझे लौटा सकते हो। ये सुन कर वहां बैठे बाकी के लोग जौर जोर से हंसने लगे।

गौरतलब है कि आईपीएल में लगातार असफल होने के बावजूद पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा है। बता दें कि नीलामी में निकोलस पूरन के लिये दिल्ली कैपिटल्स भी अड़ा हुआ था और 6 करोड़ रुपये के बाद बोलियां लगाने लगे। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स भी दौड़ में थे, लेकिन वे जल्द ही पीछे हट गये।

गौरतलब है कि 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले पूरन ने आईपीएल के 47 मैचों में 912 रन बनाए हैं, जिसमें 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 4 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका हाईस्कोर 77 रन रहा है।

बात करें पूरन के अंतर्राष्ट्रीय करियर की तो इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक 52 वनडे और 72 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उनके नाम 1555 रन, जबकि टी20 में 1427 रन दर्ज हैं। टी20 में उनका हाईस्कोर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 74 रनों का रहा है। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खराब और शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पूरन ने टीम के कप्तान का पद छोड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *