Funny Jokes in Hindi : क्लास में टीचर ने बंता से कहा- खड़े हो जाओ और…पढ़ें मजेदार चुटकुले
Funny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)
क्लास में टीचर ने बंता से कहा-
खड़े हो जाओ, और 1 से लेकर 10 तक गिनती सुनाओ।
बंता खड़े होकर बोला – 1, 2, 3, 4, 6 , 7, 8, 9, 10..
टीचर बोली – 5 कहाँ हैं।
बंता – मैडम जी वो मर गया।
टीचर बोली – मर गया, मतलब।
मैडम जी सुबह रेडियो पे आया कि एक हादसे में 5 की मौत हो गई।
संता ने नाई की दुकान खोली।
बंता एक दिन संता की दुकान पर shaving कराने आया।
संता ने बंता से पूछा – मुछ रखनी हैं, क्या ?
संता बोला – हाँ
संता, बंता की मुछ काट के बोला –
ले रख ले, जहा तुझे रखनी हैं।
बैंक मैनेजर: कैश खत्म हो गया है कल आना
संता: लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर: देखिये आप गुस्सा मत करिये, शांति से बात कीजिये..
संता: ठीक है बुलाओ शांति को, आज उसी से बात करूँगा !
- Also Read: Realme 10 Price: फ्लिपकार्ट के ऑफर ने उड़ाई लोगों की नींद, 550 में बिक रहा 16000 वाला स्मार्टफोन
संता- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?
बंता- घरवाली
संता- मतलब?
बंता- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है।
- Also Read: Funny Dance Viral Video: धरती का सीना चीर के आते है ऐसे डांसर, देखें मजेदार वीडियो
एक अंकल ने पप्पू से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है…?
पप्पू ने जवाब दिया- अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं…!!!
- Also Read: Sanp Ka Video: सांप ने किया गजब का नाटक, वीडियो देख दुनिया हो रही हैरान, बोले-इसे तो ऑस्कर मिलना चाहिए
बंता- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
संता- सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो।
बंता- क्यों?
संता- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है।
- Also Read: Interesting GK Question: वह कौन है जिसके पास मुँह तो नहीं है लेकिन, बोलता खूब है?