बॉलीवुड से लेकर टीवी शो में जलवा बिखेरनी वाली ये हेरोइन ढलती उम्र में भी ढाती है कहर, बोल्ड तस्वीरें देख चकरा उठेंगा सर
बॉलीवुड से लेकर टीवी शो में जलवा बिखेरनी वाली ये हेरोइन ढलती उम्र में भी ढाती है कहर, बोल्ड तस्वीरें देख चकरा उठेंगा सर। बॉलीवुड में एक समय अपना जलवा बिखेरनी वाली ये हेरोइन आज भी किसी कयामत से कम नहीं। इनकी उम्र तो बड़ गई है लेकिन चेहरे की खूबसूरती आज भी किसी हसीना से कम नहीं है। आज हम आपको ऐसी ही 4 एक्ट्रेस के बारे में बता रहे है जो की 2 बच्चों की माँ होने के बावजूद भी आज भी जवान दिखती है।
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

इन चार एक्ट्रेस में पहला नाम है श्वेता तिवारी का, हाल ही में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने स्विमसूट में शेयर तस्वीरें की. श्वेता तिवारी की तस्वीरों को देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये 2 बच्चों की मां हैं.
कश्मीरा शाह (Kashmira Shah)
वहीं कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) भी सोशल मीडिया पर काफी हिट रहती है.कश्मीरा शाह की फिटनेस कमाल की है.
उर्वशी ढ़ोलकिया (Urvashi Dholakia)

उर्वशी ढ़ोलकिया (Urvashi Dholakia) के दो बेटे हैं. हाल ही में वो समुंद्र किनारे एन्जॉय करती नजर आई.
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)

मंदिरा बेदी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. अक्सर मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) शेयर करती है ग्लैमरस तस्वीरें. इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देखने के बाद कई लोगों के मन में ये ख्याल आने लगता है कि काश हम भी अपने आपको ऐसे फीट रख पाते