Interesting Gk Question : एक पीपल के नीचे चार आदमी बैठे थे काणा, गूंगा, बहरा, लंगड़ा ऊपर से आम गिरा सबसे पहले कौन उठाएगा बताओ?

Interesting Gk Question : एक पीपल के नीचे चार आदमी बैठे थे काणा, गूंगा, बहरा, लंगड़ा ऊपर से आम गिरा सबसे पहले कौन उठाएगा बताओ?

Interesting Gk question : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्‍सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्‍हीं बातों को ध्‍यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्‍तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…

Interesting Gk Question : एक पीपल के नीचे चार आदमी बैठे थे काणा, गूंगा, बहरा, लंगड़ा ऊपर से आम गिरा सबसे पहले कौन उठाएगा बताओ?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।

  • प्रश्न- कौनसी राज्य सरकार हाल ही में म्यांमार के शरणार्थियों को निर्दिष्ट केंद्रों पर रखेगी ?

उत्तर- मणिपुर।

  • प्रश्न- हाल ही में किसे कलकत्ता हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया है ?

उत्तर- टी इस शिवगणनाम।

 

  • प्रश्न- हाल ही में भारतीय रेलवे ने किस राज्य में 100% रेल विद्युतीकरण हांसिल किया है ?

उत्तर- हरियाणा।

  • प्रश्न- किसने हाल ही में अपनी पहली पुस्तक ‘Why Can’t Elephants be Red’ लिखी है ?

उत्तर- वाणी त्रिपाठी।

  • प्रश्न- हाल ही में ‘Hero MotoCorp का CEO किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर- निरंजन गुप्ता।

  • प्रश्न- किस राज्य में हाल ही में ‘Space System Design Lab’ का उद्धघाटन किया गया है ?

उत्तर- गुजरात।

  • प्रश्न- हाल ही में ‘टाटा पॉवर’ ने किसे MD&CEO के रूप में नियुक्त किया है ?

उत्तर- प्रवीर सिन्हा।

  • प्रश्न- किस राज्य सरकार ने हाल ही में चाय बागानों को विशेष प्रोत्साहन के रूप में 64 करोड़ रूपये वितरित किए हैं ?

त्तर- असम।

आज के सवाल का जवाब (Interesting Gk Question)

जवाब – इस सवाल में ही जवाब छूपा है दरअसल सवाल ही गलत है पीपल के पेड़ पर आम नही लगते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *