पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत की पत्नी लगती है हुस्न की परी, स्वीटनेस और हॉटनेस में देती है ऐश्वर्या को टक्कर, देखिये तस्वीरें

पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत की पत्नी लगती है हुस्न की परी, स्वीटनेस और हॉटनेस में देती है ऐश्वर्या को टक्कर, देखिये तस्वीरें। भारतीय क्रिकेट टीम एक से बढ़कर एक ऐसे खिलाड़ी आए हैं जिन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व बहुत शानदार तरीके से लंबे दिनों तक किया है। भारतीय टीम के कुछ ऐसे ही तेज गेंदबाजों में नाम शामिल होता है श्रीसंत का जिनकी गेंदबाजी का आलम यह था कि विरोधी बल्लेबाज उनके सामने आते ही रफ्तार से कांपने लगते थे। कम समय मे ही इस गेंदबाज अच्छा खासा नाम कमा लिया था।

स्पॉट फिक्सिंग के चलते भारतीय टीम से निलंबित किया

sreesanth family photo

अच्छी खासी लोकप्रियता अर्जित करने के बाद भी श्रीसंत से जीवन में एक ऐसी गलती हो गई जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी और आज वह उसी का खामियाजा भुगत रहे हैं। आइए आपको बताते हैं स्पॉट फिक्सिंग के बाद भारतीय टीम से निलंबित हो कर आज यह खिलाड़ी कैसे अपनी खूबसूरत पत्नी के साथ समय गुजारता हुआ नजर आ रहा है।

राजवाड़े खानदान से ताल्लुक रखती है श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी

श्रीसंत पर जिस महीने आईपीएल के मैच के दौरान फिक्सिंग के आरोप लगे, उसी महीने उन्होंने राजस्थान की एक लड़की से शादी की जिसे वो काफी समय से डेट कर रहे थे. भुवनेश्वरी कुमारी राजस्थान के रजवाड़े खानदान से थीं. दोनों की प्रेमकहानी काफी दिलचस्प है.

कैसे शुरू हुई श्रीसंत और भुवनेश्वरी की प्रेम कहानी

how sreesanth meet bhuvneshwari

श्रीसंत के क्रिकेट करियर की शुरुआत ही हुई थी तभी उनकी मुलाकात भवुनेश्वरी से हुई. श्रीसंत एक मैच खेलने जयपुर गए थे. उस वक्त एक ज्वेलरी शॉप पर श्रीसंत और जयपुर की राजकुमारी भुवनेश्वरी देवी की पहली मुलाकात हुई थी. उस समय भुवनेश्वरी स्कूल में पढ़ती थीं. इस मुलाकात के बाद दोनों की प्रेमकहानी शुरू हो गई.

खूबसूरती में माधुरी से कम नहीं दिखती श्रीसंत की पत्नी

png 20230320 174635 0000 1024x576 1

IPL के मैच में फिक्सिंग करते हुए पकड़ा गए श्रीसंत की पत्नी किसी अप्सरा से कम नहीं दिखती। आज हम कहां हम आपको बताने जा रहे हैं पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत की पत्नी के बारे में जो खूबसूरती में माधुरी दीक्षित से कम नहीं दिखती। आइए जानते हैं उनके बारे में

2011 के वर्ल्ड कप जितने के बाद दोनों ने शादी कर ली

s sreesanth biography in hindi

साल 2009 में श्रीसंत ने भुवनेश्वरी से कहा था कि अगर 2011 में भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत जाती है तो वो भुवनेश्वरी के घर रिश्ता मांगने जाएंगे. दोनों के परिवार वाले भी तैयार हो गए. दोनों की शादी तय हो गई. हालांकि इसी बीच श्रीसंत पर फिक्सिंग के आरोप लग गए. इसके बावजूद भुवनेश्वरी शादी के लिए तैयार थी और दोनों ने शादी कर लगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *