क्रिकेट इतिहास में पहली बार दिखा अंपायर की दादागिरी, बिना नो बॉल के पहले दिया आउट फिर दिया नॉट आउट, देखें वीडियो
दुनिया में इन दिनों कई टीमों के बीच इंटरनेशनल मैच खेले जा रहे हैं, जिसमे कई बार अंपायर ने गलत फैसला दिया है। इस वजह से फैंस ने उन्हें कई बार अपने निशाने पर लिया है, क्योंकि हर क्रिकेट फैंस चाहता है कि अंपायर बिल्कुल सही निर्णय दें। लेकिन वो भी तो इंसान ही है, इस वजह से ना चाहते हुए भी उनसे गलतियां हो जाती है।

आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों 3 ओडीआई मैचों की सीरीज खेला जा रहा है और इस श्रृंखला में अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं। उस दौरान दोनों टीमों की तरफ से कांटें की टक्कर देखने को मिली है, लेकिन अंत में न्यूजीलैंड मैच जीतने में कामयाब रही। इस वजह से कीवी टीम यह वनडे श्रृंखला अपने नाम कर चुकी है। इस सीरीज के दूसरे मैच में बीच मैदान पर दादागिरी देखने को मिला, जिस वजह से बहुत सारे फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है।
अंपायर ने दिखाई दादागिरी
आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 12 जुलाई को डबलिन में खेला गया। उस मैच में जब आयरलैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो न्यूजीलैंड की तरफ से 43वां ओवर ब्लेयर टिकनर गेंदबाजी कर रहे थे। उस ओवर की अंतिम गेंद बाहर की तरफ जा रही थी, जिस पर सिमी सिंह के बल्ले का किनारा लगा और वो गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली गई। इस वजह से अंपायर ने पहले बल्लेबाज को आउट करार दे दिया।
दरअसल, उस दौरान हुआ ये था कि टिकनर गेंदबाजी शुरू करने से पहले पसीन पोंछने के लिए जिस तौलिए का इस्तेमाल किया था वो गेंदबाजी के वक्त नीचे गिर गई थी। जिसकी वजह से अंपायर ने उस गेंद को डॉट बॉल करार दे दिया, इस तरह बल्लेबाजी कर रहे सिमी सिंह को बड़ा जीवनदान मिल गया। उस मैच में सिमी सिंह 25 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 16 रन बना पाए।
आईसीसी के नियम 20.4.2.7 के अनुसार, स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज का ध्यान किसी आवाज या अन्य वजह से भटकता है तो उस स्थिति में अंपायर उसे डेड बॉल करार दे सकता है। आईसीसी के इसी नियम का पालन करते हुए मैदानी अंपायर ने सिमी सिंह को नॉट आउट करार दिया, लेकिन फिर भी बहुत सारे फैंस उनके उपर अपनी भड़ास निकाली है।