पहले रोहित नहीं दिए अधिक मौके, फिर वर्ल्ड कप से हुआ बाहर, अब सिर्फ 26 गेंदों में ठोक दिए 130 रन, छक्के-चौकों की लगाई झड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं, जिसमे टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक बढ़िया रहा है। इस वजह से उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष विश्व कप का ख़िताब टीम इंडिया जीत सकती है, लेकिन इस के लिए उन्हें आगे के सभी मैच जीतने होंगे।

इस साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है, जिस वजह से वो बहुत निराश हुए थे। इसी बीच रोहित शर्मा के एक चेले ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है, क्योंकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई है। इस वजह से इन दिनों खूब उनकी चर्चा हो रही है।
रोहित के चेले ने मचाई तबाही
इन दिनों दक्षिण अफ्रीका मे सीएसए टी20 चैलेंज चल रहा है जिसमे बहुत सारे युवा खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से लोगों को प्रभावित किया हैं। इस लीग का 25वां मुकाबला टाइटंस और नाइट के बीच खेला गया है, जिसमे टाइटंस को 41 रनों के अंतर से जीत मिली है। उस दौरान एक युवा बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया है।
उस मुकाबले के दौरान टाइटंस टीम के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का तूफान देखने को मिला है। उस मैच में ब्रेविस मात्र 57 गेंदों पर 162 रनों की तूफानी पारी खेली है। ब्रेविस उस विस्फोटक इनिंग के दौरान 13 चौका और 13 गगनचुंबी छक्का लगाया है। इसी वजह से उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
डेवाल्ड ब्रेविस उस मुकाबले में 13 चौका और 13 गगनचुंबी छक्का लगाया है। अगर हम ब्रेविस के चौके और छक्के को जोड़ देते हैं तो उन्होंने मात्र 26 गेंदों पर 130 रन बनाए हैं। ब्रेविस बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं, इसका नजारा आईपीएल 2022 में भी देखने को मिला था। इसी वजह से उन्हें एबी बेबी के नाम से जाना जाता है।
रोहित नहीं दिए अधिक मौके
डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। इस लीग में एमआई के लिए रोहित शर्मा कप्तानी करते हैं, जिसकी कप्तानी में आईपीएल 2022 के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस को मात्र 7 मैच खेलने का मौका दिया गया था। उन मैचों के दौरान ब्रेविस ने कई तूफानी पारियां खेली थी, लेकिन फिर भी रोहित उन्हें बेंच पर ही बैठाए रखा। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्ताओं ने भी ब्रेविस को इस विश्व कप में खेलने का मौका नहीं दिया। इस वजह से उन्हें इन दिनों सीएसए टी20 चैलेंज लीग में खेलते देखा जा रहा है।