पहले गेंदबाजी से बरपाया कहर, फिर बने सुपरमैन, हवा में उड़कर पकड़ा कैच, फिर भी बांग्लादेशी फैंस खुश
एशिया कप 2022 इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है, जिसके हर मुकाबलों में कुछ ना कुछ रोमंचक देखने को मिल रहा है। इस वजह से फैंस भी खूब एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसमे अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है।

अफगानिस्तान के पास वर्तमान में कई बेहतरीन स्पिन गेंदबाज मौजूद है जो लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और इसका नजारा एशिया कप 2022 में देखने को मिल रहा है। इस टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने एक बार फिर से फैंस को प्रभावित किया है।
हांगकांग के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली को लगा तगड़ा झटका, हुआ बहुत बड़ा नुकसान
इस खिलाड़ी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
इस मुकाबले में जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो उस दौरान 12वां ओवर अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान मोहम्मद नबी खुद गेंदबाजी कर रहे थे। उस ओवर की चौथी गेंद पर मोसद्देक हुसैन ने बड़ प्रहार किया, लेकिन वह गेंद सीमारेखा के पास दौड़ते हुए मुजीब उर रहमान ने हवा में डाइव लगाते हुए कैच लपककर राशिद खान की तरफ फेंक दिया, फिर राशिद ने आगे का काम आसानी से पूरा किया।
मुजीब उर रहमान ने उस कैच को हैरतअंगेज तरीके से लपक तो लिया, लेकिन उस दौरान उनका पांव सीमारेखा से टच कर गया। इस वजह से अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया, लेकिन मुजीब ने शानदार तरीके से डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका है। अगर वो यह कैच लेने में सफल होते तो यह एशिया कप 2022 का सबसे बेहतरीन कैच होता।
गेंदबाजी से किया कमाल
अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान बंगलदेश के खिलाफ इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 16 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है। उस दौरान उन्होंने पावरप्ले के दौरान शुरुआती तीन ओवर में तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है। इसी वजह से बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन बना पाई।
भारत ने पाकिस्तान को हराया तो इरफान पठान हुए खुश, पत्नी के साथ पहली बार किया डांस, देखें वीडियो