भड़के फैंस सोशल मीडिया पर और कहाँ दीपक हुड्डा नहीं थे मैन ऑफ द मैच के असली हकदार
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था . मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। भारत की ओर से दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। वह अंत तक नाबाद रहे। उनके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या ने 29 रन और अक्षर पटेल ने 31 रन बनाए।

दीपक हुड्डा ने अंपायर को अपशब्द कहे
मैच में भारत की पारी के दौरान कई दिलचस्प पल देखने को मिले। जहां दीपक हुड्डा ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े। हुड्डा के इस छक्के को ट्विटर पर यूजर्स के ढेरों रिएक्शन मिले.
मैच के दौरान दीपक हुड्डा ने अंपायर को अपशब्द भी कहे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। यूजर्स ने इस एक्टिविटी पर कई रिएक्शन दिए।
उन्हें मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए था
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मैच में सबसे बड़ा विवाद मैन ऑफ द मैच को लेकर है। दरअसल, मैच के दौरान दीपक हुड्डा ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए, जिससे भारतीय टीम 162 रन ही बना सकी।
वहीं शिवम मावी ने दूसरी पारी में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाने के लिए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जिसके बाद प्रशंसकों का कहना है कि दीपक हुड्डा के बदले शिवम मावी को मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए था।
भारत और श्रीलंका के बीच हुए इस मैच में सबसे बड़ा विवाद मैन ऑफ द मैच को लेकर खड़ा हुआ। दरअसल, मैच के दौरान दीपक हुड्डा ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 41 रनों की पारी खेली, जिससे भारतीय टीम 162 रन ही बना पाई. और भारत ने ये मैच 2 रनों से जीता था।
.@HoodaOnFire was on a roll with the bat & was our top performer from the first innings of the first #INDvSL T20 🙌 🙌 #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
A summary of his knock 🔽 pic.twitter.com/R0sBN8G1U0