IPL 2023 की शुरुआत से पहले ही RCB पर आया भारी संकट, पूरे सीजन से बाहर हुआ यह दिग्गज

IPL 2023 का आगाज बहुत जल्द ही होने वाला है, जिसके चलते सभी टीमों के द्वारा जोरदार तैयारियां शुरू की जा चुकी है। लेकिन आईपीएल की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस एक सबसे बड़ा मुद्दा होती है। इनमें से कई खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जो आईपीएल की शुरुआत से पहले ही बाहर हो चुके हैं। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

IPL 2023 की शुरुआत से पहले ही RCB पर आया भारी संकट, पूरे सीजन से बाहर हुआ यह दिग्गज

RCB को लगा जोरदार झटका

आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक बुरी खबर सामने आई है इसी साल ऑक्शन के दौरान आरसीबी की टीम में शामिल हुए विल जैक्स चोट के चलते IPL 2023 से बाहर हो चुके है। दिसंबर में हुए इस ऑक्शन के दौरान जैक्स को आरसीबी द्वारा 3.2 करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर अपनी टीम के लिए खरीदा गया था। ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिडिल ऑर्डर में जैक्स एक बेहतर बल्लेबाज साबित हो सकते थे, लेकिन अब वह आईपीएल सीजन से ही बाहर हो चुके हैं।

हाल ही में हुए चोट का शिकार

मीरपुर में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय उनकी मांसपेशियों में चोट आ गई थी। इसी सप्ताह की शुरुआत में स्कैन और विशेषज्ञ के परामर्श के बाद उन्हें आईपीएल से बाहर होने के लिए विवश होना पड़ा। उनके करियर के लिए उनकी यह चोट बहुत बड़ा खतरा बन सकती है। इसी साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए यह खिलाड़ी इंग्लैंड की टीम में शामिल होने की जोरदार कोशिशों में लगा हुआ था।

इस खिलाड़ी से हो रही बातचीत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम द्वारा जैक्स का रिप्लेसमेंट खोजने की शुरुआत की जा चुकी है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल उनके स्थान पर शामिल किए जा सकते हैं। इससे पहले उन्होंने कभी भी आईपीएल में भाग नहीं लिया है, और दिसंबर की नीलामी में भी उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल सका था। आईपीएल सीजन का आरसीबी द्वारा अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा।

Read Also:-IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर हुए बाहर, अब सैमसंग, हुड्डा, रजत में से किसे मिल सकेगा मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *