इंग्लैंड की जीत से सभी टीमों का बिगड़ा खेल, पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल, विश्व विजेता का बाहर होना तय
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 33वां मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया है, जिसमे इंग्लैंड को 20 रनों से जीत मिली है। अंग्रेजों की इस जीत के साथ अंक तालिका में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है, इसके अलावा कई टीमों की चिंता बढ़ गई है। इस वजह से उनके समर्थक बहुत निराश होंगे।

उस मुकाबले में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फिर अंग्रेज की टीम पहले बैटिंग करती हुई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। उस दौरान इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर 47 गेंदों पर 7 चौके तथा दो छक्के की मदद से सबसे अधिक 73 रनों की पारी खेली है।
बटलर के अलावे एलेक्स हेल्स भी 40 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की बदौलत 52 रन बनाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन को सबसे अधिक दो विकेट हाथ लगी है। इसके अलावा टीम साउदी, मिचेल सेंटनर और इश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला है। वहीं ट्रेंट बोल्ट इस मुकाबले के दौरान एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हुए।
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 159 रनों तक पहुंच पाई। इस वजह से उन्हें 20 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। उस मैच में कीवी टीम की तरफ से ग्लेन फिलिप्स 36 गेंदों पर 4 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के की मदद से 62 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है। इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन 40 गेंदों पर सिर्फ 40 रन बना पाए। इसी वजह से कीवी टीम को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल
इंग्लैंड की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है, क्योंकि अंग्रेज की टीम इस सूची में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम अभी भी मौजूद है। इस सूची में तीसरे पायदान पर अब विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम खिसक गई है।

अंक तालिका में चौथे नंबर पर श्रीलंका, पांचवें पर आयरलैंड और छठे स्थान पर अफगानिस्तान की टीम मौजूद है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। क्योंकि इंग्लैंड का रन रेट कंगारू टीम से बेहतर है, वहीं श्रीलंका के सिर्फ चार अंक है।