इंग्लैंड को मिला जोस बटलर से तूफानी विकेटकीपर, मात्र 9 गेंदों में बना दिए 44 रन, छक्के-चौकों की लगा दी झड़ी
इंग्लैंड की टीम वर्तमान में दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट टीमों में से एक है, क्योंकि वो लगातार अच्छी प्रदर्शन कर रही है। इन दिनों इंग्लैंड अपने घर पर भारत के साथ 3 ओडीआई मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है, जिसमे से दो मैच खेले जा चुके हैं और उस दौरान दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की है।

इंग्लैंड की नजर इस समय टी-20 वर्ल्ड कप पर होगी, जिस वजह से वो उसी अनुसार तैयारी कर रही है। भारत के खिलाफ 17 जुलाई को होने वाले अंतिम वनडे मैच के बाद इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 ओडीआई मैचों की श्रृंखला खेलना शुरू कर देगी। उसके बाद उन्हें इतने ही टी-20 और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है, लेकिन उससे पहले इंग्लैंड को एक तूफानी विकेटकीपर मिल गया है जो अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहा है।
इंग्लैंड को मिला बटलर से तूफानी विकेटकीपर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास वर्तमान में कई विकेटकीपर मौजूद है जो लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन अब उसे एक युवा विकेटकीपर मिल गया है, जिन्होंने इंग्लैंड लायंस के लिए खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ओडीआई वार्म उप मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
हम इंग्लैंड के जिस युवा विकेटकीपर के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम टॉम बैंटन है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वार्म उप मैच में 57 रनों की पारी खेली थी। लेकिन उसमे से उन्होंने 44 रन मात्र 9 गेंदों में बना दिए, जिस वजह से उनकी खूब चर्चा हो रही है।
टॉम बैंटन उस मैच में 46 गेंदों पर कुल 57 रन बनाए, लेकिन उनमे से 44 रन उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों में बना दिए। क्योंकि बैंटन ने उस पारी के दौरान 5 चौका और 4 गगनचुंबी छक्का भी लगाया। यदि हम बैंटन के चौके और छक्के दोनों को जोड़ देते हैं तो उन्होंने 57 में से 44 रन सिर्फ 9 गेंदों में बना दिए।
23 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन इंग्लैंड के लिए 6 वनडे और 14 टी-20 मैच खेल चुके हैं। उस दौरान उन्होंने 6 वनडे मैचों में एक अर्धशतक की मदद से कुल 134 रन बनाए हैं, वहीं 14 टी-20 मैचों के दौरान बैंटन दो अर्धशतक की बदौलत कुल 327 रन बनाने में सफल रहे हैं। लेकिन इन दिनों वो इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे हैं, क्योंकि इंग्लैंड के पास पहले कई तूफानी विकेटकीपर मौजूद है।