इंग्लैंड को मिला बटलर और लिविंगस्टोन से भी तूफानी बल्लेबाज, मात्र 19 गेंदों में जड़ दिए 96 रन, छक्के-चौकों की लगा दी झड़ी
इंग्लैंड में इन दिनों दुनिया के बहुत सारे खिलाड़ी टी-20 ब्लास्ट खेल रहे हैं, जिसमे खूब चौके और छक्के लगते देखा जा रहा है। वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरान किया है, क्योंकि इस बार उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है, उसके बारे में पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा।

इंग्लैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी हुई है, लेकिन उससे पहले उन्हें एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है जो लियाम लिविंगस्टोन और जोस बटलर की तरह तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करता है। इस लीग के पिछले मैच में उन्होंने विपक्षी टीम के एक भी गेंदबाजों को नहीं बक्सा, इसी वजह से उनकी टीम मैच जीतने में सफल रही।
इस बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी
इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज जेम्स विंस टी-20 ब्लास्ट 2022 में हैंपशायर के लिए खेल रहे हैं। इस लीग के पिछले मुकाबले में सॉमरसेट के खिलाफ जेम्स विंस ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है, उस दौरान उन्होंने 62 गेंदों पर 9 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के की मदद से 129 रनों की नॉट आउट पारी खेली है।
जेम्स विंस उस शतकीय पारी के दौरान 10 छक्के की मदद से 60 रन बना दिए। उसके बाद उन्होंने 9 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 36 रन जड़ दिए। इस तरह विंस ने मात्र 19 गेंदों में 96 रन बना दिए। उस पारी के दौरान दौरान सॉमरसेट टीम का कोई भी बल्लेबाज उन्हें आउट करने में सफल नहीं हुआ।
टी-20 ब्लास्ट 2022 में जेम्स विंस का बल्ला खूब चल रहा है। इस साल उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 66 की जबरदस्त औसत और 148.31 की स्ट्राइक रेट के साथ सबसे अधिक 528 रन बनाए हैं। इस साल टी-20 ब्लास्ट में विंस ने कई शानदार पारियां खेली है, जिसमे दो बड़े शतक भी शामिल है। इस वजह से अब उम्मीद जताई जा रही है कि टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका मिल सकता है।