एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं मिला मौका तो पहुंचा इंग्लैंड, अब डेब्यू मैच में झटके 5 विकेट, रचा इतिहास
भारत में दिन प्रतिदिन क्रिकेटरों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, इस वजह से अब टीम इंडिया में जगह बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं है। पिछले कुछ सालों के अंदर बहुत सारे इंडियन क्रिकेटर अमेरिका जैसे देशों के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया है, क्योंकि उन्हें लगा कि अब भारत में उनका करियर आगे नहीं बढ़ने वाला है।

हर भारतीय क्रिकेटर का सपना होता है कि उन्हें देश के लिए खेलना का मौका मिले। लेकिन जब उन्हें इसमें सफलता नहीं मिलती है तब वो दूसरे देशों के लिए खेलने का मन बनाते हैं। आज हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह नहीं मिली तो वो इंग्लैंड पहुंच गया। फिर वहां जाकर उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, 53 साल की उम्र में किया कमाल, 4 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर झटके 4 विकेट
यह भारतीय खिलाड़ी पहुंचा इंग्लैंड
एशिया कप से पहले जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे तब ऐसा लग रहा था कि उनकी जगह पर मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिल सकता है, क्योंकि जिम्बाब्वे दौरे पर उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। लेकिन वैसा नहीं। उसके बाद जब टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, उसमे भी मोहम्मद सिराज का नाम नहीं था। इस वजह से उन्हें बहुत ज्यादा निराशा हुई।
उसके बाद मोहम्मद सिराज इंग्लैंड चले गए और वहां पर काउंटी चैंपियनशिप खेलने लगे। इस टूर्नामेंट में सिराज वारविकशायर के लिए खेलते हुए समरसेट के विरुद्ध डेब्यू किया है। उस दौरान डेब्यू मैच में उन्होंने 24 ओवर में मात्र 82 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है। इसी वजह से समरसेट की टीम पहली पारी में सिर्फ 219 रनों के स्कोर पर सिमट गई।
मोहम्मद सिराज काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करते हुए 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है। उस दौरान उन्होंने समरसेट टीम के कई महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलिय का रास्ता दिखाया है। इसी के साथ सिराज भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू करते हुए पहली पारी में 5 विकेट चटकाया है।
28 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों के दौरान गेंदबाजी की है। उस दौरान उन्होंने 30.77 की औसत से 40 विकेट चटकाया है। सिराज टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए एक बार 5 विकेट चटकाया है। इसके अलावा उन्होंने 10 वनडे में 13 तथा 5 टी-20 मैचों में 5 विकेट झटके हैं।