बाबर-रिजवान के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, 203 रनों की साझेदारी कर रचा इतिहास, बने 15 वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत को छोड़ा पीछे
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 7 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला नेशनल स्टेडियम कराची में खेला गया है, जिसमे पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है। उस मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 199 रनों का स्कोर खड़ा किया।

फिर पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 203 रन बनाकर मैच जीत लिया। उस दौरान बाबर आजम ने 66 गेंदों पर सबसे अधिक 110 रन बनाए हैं, वहीं मोहम्मद रिजवान के बल्ले से 88 रन निकले हैं। इस वजह से उस मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनते नजर आए हैं तो चलिए अब हम उसके बारे में जानते हैं।
इंडिया हारा, फिर भी खिलाड़ियों पर चढ़ा फूलों की हार, वीडियो देखकर फैंस का चढ़ा पारा, देखें पूरा वीडियो
1. बाबर अजम और मोहम्मद रिजवान इस मैच में पहले विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी की है। इसी के साथ यह टी-20 इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इससे पहले हजरतुल्लाह जजई और उस्मान गनी के बीच 236 रनों की साझेदारी हुई थी। उसके बाद एरोन फिंच और डी आर्सी शोर्ट के बीच 203 रनों की साझेदारी हुई थी।
2. बाबर अजम और मोहम्मद रिजवान इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 203 रनों की साझेदारी की है। इसी के साथ टी-20 में पाकिस्तान की तरफ से यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप हो गई है।
3. भारत टी-20 में दो बार 10 विकेट से मैच जीता है, लेकिन पाकिस्तान अब तीसरी बार ऐसा कर चुका है। इस मामले में पाक की टीम ने भारत को पीछे छोड़ दिया है।
4. मोहम्मद रिजवान इस मैच में 88 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। इसी के साथ वो टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
5. बाबर आजम इस मुकाबले में 110 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। इसी के साथ वो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक औसत से रन बनाने के मामले में एडम मारक्रम को पीछे छोड़ दिया है। मारक्रम टी-20 में 42.47 की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन अब बाबर का औसत 43.86 का हो चुका है।
6. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शतक लगाते ही बाबर आजम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में एरोन फिंच को पीछे छोड़ दिया है। फिंच टी-20 में 2877 रन बनाए हैं, लेकिन अब बाबर के नाम 2895 रन हो चुके हैं।
7. मोहम्मद रिजवान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 88 रन बनाए हैं। अब इस मामले में उन्होंने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया है। शाकिब टी-20 में 2045 रन बनाए हैं, लेकिन अब रिजवान के नाम 2099 रन हो चुके हैं।
8. इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 10 विकेट से हार का सामन करना पड़ा है। इसी के साथ उन्हें पहली बार टी-20 क्रिकेट में 10 विकेट से हार मिली है।
9. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला है। टी-20 क्रिकेट में पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब किसी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाक के गेंदबाज एक भी विकेट लेने में सफल नहीं रहे हैं।
10. इस मैच में इंग्लैंड की टीम 199 रन बनाई थी, लेकिन फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के बाद 10 विकेट से हारने वाली टीम बन गई है।
11. इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स इस मैच में 26 रन बनाए हैं। इसी के साथ टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में उन्होंने रीची बेरिंगटन को पीछे छोड़ दिया है। बेरिंगटन टी-20 में 1718 रन बनाए हैं, लेकिन हेल्स के नाम 1723 रन हो चुके हैं।
12. मोईन अली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 55 रन बनाए हैं। अब रन के मामले में उन्होंने कुसल मेंडिस को पीछे छोड़ दिया है। टी-20 में मेंडिस 836 रन बनाए हैं, लेकिन अब मोईन अली के नाम 853 रन हो चुके हैं।
13. हारिस रऊफ इंग्लैंड के खिलाफ मैच में दो विकेट हासिल किया है। अब विकेट के मामले में उन्होंने सुनील नारायण को पीछे छोड़ दिया है। नारायण टी-20 में 52 विकेट हासिल किया है, लेकिन अब हारिस के नामा 53 विकेट हो चुके हैं।
14. पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज भी इस मैच में एक विकेट अर्जित किया है। अब टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में उन्होंने शार्दुल ठाकुर को पीछे छोड़ दिया है। शार्दुल टी-20 में 34 विकेट चटकाए हैं, लेकिन मोहम्मद नवाज के नाम 34 विकेट हो गए हैं।
15. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच इस टी-20 मैच में 203 रनों की साझेदारी हुई है। टी-20 क्रिकेट में इन दिनों खिलाड़ियों के बीच पहली बार 200 या इससे अधिक रनों की पार्टनरशिप हुई है।